Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मंदसौर। अग्रकुल संस्थापक महाराजा श्री अग्रसेन जी की राजधानी अग्रोहा को हिसार से रेलमार्ग द्वारा जुड़वाने के अनवरत प्रयासों के अन्तर्गत राष्ट्रीय संस्था 
अग्रवाल परिचय एण्ड हेल्प फाउंडेशन के वरिष्ट  संरक्षक डॉ लोकमणि गुप्ता के नेतृत्व मे आज एक प्रतिनिधिमंडल ने  लोकसभा अध्यक्ष  श्री ओमकृष्ण  बिरला  से कोटा स्थित केम्प कार्यालय पर शिष्टाचार भेंट कर हिसार अग्रोहा रेल मार्ग शीघ्र स्वीकृत कराने की मांग की।
इस आशय की जानकारी एक विझप्ति मे राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नरेंद्र अग्रवाल मंदसौर ने देते हुए बताया कि  लोकसभा अध्यक्ष श्री बिरला  को उनके द्वारा श्री अग्रसेन जयंती के अवसर पर जारी  'अग्रसेन, अग्रोहा, अग्रवाल' विषय पर राष्ट्र के नाम दिए गए सारगर्भित उद्बोधन के लिए धन्यवाद झापित किया गया।
प्रतिनिधि मण्डल में सम्मिलित सभी बन्धुओं ने लोकसभा अध्यक्ष श्री बिरला  का पुष्पहार एवं दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया।
शिष्टाचार भेंट के दौरान डॉ लोकमणि गुप्ता ने अग्रोहा हिसार रेलमार्ग के लिए अब तक किए गए प्रयासों की जानकारी से अवगत कराते हुए  लोकसभा अध्यक्ष श्री बिरला को उनके द्वारा प्रधानमंत्री , केंद्रीय रेल मंत्री ,  रेल राज्य मंत्री, रेलवे बोर्ड चेयरमैन ,   रेल मंत्रालय, मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार से समय समय पर किए जा रहे अनवरत प्रयासों की सन्दर्भित दस्तावेज भी भेंट किये। प्रतिनिधि मंडल ने अवगत कराया कि इस प्रस्तावित अग्रोहा रेलमार्ग के विकास से हिसार जंक्शन पर आने जाने वाली आठ ट्रेनों की सवारियों का अग्रोहा तक आना  जाना सुलभ हो जाएगा जिससे सामाजिक, स्वास्थ्य, व्यवसायिक एवं पर्यटन के क्षेत्रों में विकास होगा।
प्रतिनिधि मण्डल में सम्मिलित श्री जगदीश प्रसाद मित्तल ने बताया कि प्रस्तावित अग्रोहा हिसार रेलमार्ग के विस्तार से स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त होंगे । प्रतिनिधि मण्डल में अग्रवाल परिचय एण्ड हेल्प फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अग्निश अग्रवाल,{संस्थापक} राष्ट्रीय सलाहकार सी ए श्री धर्मेन्द्र जेन, वरिष्ठ समाजसेवी श्री राधे श्याम  मंगल, सक्रिय सहभागी श्री जितेन्द्र राजानी एवं शुभम मित्तल विशेष रूप से उपस्थित थे। 
श्री वासुदेव अग्रवाल ने लोकसभा अध्यक्ष के साथ संपन्न विस्तृत तथ्यात्मक चर्चा के सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना जताई है।
श्री अग्निश अग्रवाल ने सभी उपस्थित बन्धुओं को धन्यवाद दिया।  राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा आज की इस अति विशिष्ट वार्ता को अग्रोहा हिसार रेलमार्ग की स्थापना के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इस अवसर पर श्रीगंगानगर से राष्ट्रीय वरिष्ट उपाध्यक्ष श्री विद्यासागर  अग्रवाल, गंगापुर से राजस्थान मीडिया प्रभारी श्री मदनमोहन  गर्ग,  आई टी एक्सपर्ट्स सौरभ गुप्ता, श्री रामेश्वर दास  गर्ग , चैयरमेन चन्द्र प्रकास जैन ,राष्ट्रीय संगठक अशोक गोयल, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री पवन अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील खेतान, राष्ट्रीय सचिव गोपाल गर्ग, राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी  नरेंद्र अग्रवाल, राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. प्रदीप अग्रवाल, राष्ट्रीय सह सहालकार नरेंद्र अग्रवाल, मध्यप्रदेश अध्यक्ष राकेश अग्रवाल सहित अग्रवाल परिचय एण्ड हेल्प फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी बन्धुओं ने अग्रोहा हिसार रेलमार्ग के लिए पूर्ण समर्थन करने का विश्वास प्रकट किया।
Chania