Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

विधायक,कलेक्टर एवं एस पी ने किया दैनिक जनसारंगी के कैलेंडर 2022 का विमोचन
मन्दसौर। दैनिक जनसारंगी के वार्षिक कैलेंडर 2022 का विमोचन गरिमामय समारोह में मंदसौर के वरिष्ठ विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलेक्टर श्री गौतमसिंह और जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पांडे के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ। समारोह में दैनिक सारंगी के प्रधान संपादक नरेंद्र अग्रवाल,  वरिष्ठ पत्रकार बृजेश जोशी,संपादक लोकेश पालीवाल,दिलीप सेठिया सहित अनेक अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। 
समारोह को संबोधित करते हुए वरिष्ठ विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने कहा कि  प्रतिवर्ष का कैलेंडर एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जिसके माध्यम से घर- परिवार के लोग तीज, त्यौहार और तिथियों के साथ ही अवकाश समेत तमाम जानकारी से अवगत होते हैं।कैलेंडर प्रकाशन का यह नवाचार किया है दैनिक जनसारंगी ने जो तमाम गतिविधियों से सरोकार रखता है जिनकी समाज अपेक्षा करता है।
जिला कलेक्टर गौतम सिंह ने कहा कि दैनिक जनसारँगी मंदसौर का सबसे मशहूर और लोकप्रिय समाचार पत्र है। ,जिसने आमजन की सुविधा के लिए  कैलेंडर का प्रकाशन किया है और हर पाठक तक उसे उपलब्ध कराया है। अभिनव प्रयास के लिए जनसारंगी परिवार बधाई का पात्र है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे ने दैनिक जनसारंगी की उत्तरोत्तर वृद्धि की शुभकामनाओं के साथ कहा कि कैलेंडर प्रकाशन का बड़ा ही अच्छा प्रयास जनसारंगी ने किया है इस तरह के नवाचार किए जाने चाहिए।
समारोह में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी आर पी वर्मा, एसडीएम बिहारीसिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री आदित्य सोनी , नगर पालिका सीएमओ प्रेम कुमार सुमन, समाजसेवी एवं एन के इंजीनियरिंग के संचालक नाहरू भाई, गांधी हर्बल के नेम कुमार गांधी, गीतांजली इंटर प्राइजेस के मनीष मुजावदिया,सिद्दी विनायक हॉस्पिटल के संचालक निर्मल गंगवानी,मिरेकल नर्सिंग कॉलेज के संचालक डॉ मेनारिया,दैनिक जनसारंगी परिवार के संजय सोनी, नीरज जोशी, दीपक सोनी,प्रमोद जैन,सुनील शर्मा उपस्थित थे।

तलाई वाले बालाजी भगवान को अर्पित की गई पहली प्रति
दैनिक जनसारंगी समाचार पत्र द्वारा प्रकाशित कैलेंडर 2022 की पहली प्रति जन-जन की श्रद्धा के केंद्र भगवान श्री तलाई वाले बालाजी को अर्पित की गई। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन कर भगवान को कैलेंडर की प्रति अर्पित करते हुए नए साल 2022 में कोरोना से मुक्ति दिलाकर हर वर्ग की खुशहाली की कामना  की गई।
Chania