Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

दुबई से आई महिला का सेम्पल भेजा गया था जीनोम सिक्वेसिंग के लिए, आज आई रिर्पोट,
मंदसौर जनसारंगी।

पिछले दिनों दुबई से मंदसौर आई महिला कोविड पॉजीटिव हुई थी जो अब पूरी तरह से ठीक हो चूकी और उसके आईसोलेशन की अवधी भी पूरी हो गई है लेकिन आज महिला में कोराना वायरस ओमिक्रान के होने की पुष्टि हुई है। दरअसल महिला के पॉजीटिव पाऐ जाने के बाद सेम्पल जिनोम सिक्वेसिंग के लिए दिल्ली की लेब में भेजा गया था जहां से रिर्पोट में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। उधर मंगलवार सुबह कोरोना रिपोर्ट में तीन और शाम की रिर्पोट में एक और नया पॉजीटिव मरीज मिला हैं। इस तरह से एक्टिव मरीजों की संख्या बढक़र 25 हो गई है। आज मिले पॉजीटिव मरीजों मेें भानपुरा और गांधी सागर के मरीज भी है। अब पुलिस और प्रशासन ने सख्ती और बढ़ा दी है।
जिला कलेक्टर गौतमसिंह ने इसकी जानकारी देते हुए यह बताया कि विदेश से आए पॉजिटिव मरीजों का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया था। जिनकी रिपोर्ट भी आ गई है। उनमें से एक महिला में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है। सबसे अच्छी बात यह है कि महिला अब स्वस्थ हो कर आइसोलेशन से डिस्चार्ज भी हो चुकी है। कलेक्टर के अनुसार जीनोम सीक्वेंस के लिए 5 सैंपल और भी भेंजे गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हम सभी मरीजों पर बराबर ध्यान दे रहे हैं। राहत कि बात यह है कि जिले में कोई भी कोविड पॉजिटिव गंभीर स्थिति में नहीं है। मंदसौर में ओमिक्रोन केस का यह पहला मामला है।
उल्लेखनिय है कि जिले में तीसरी लहर की शुरूआत में पांच जनवरी को चार पाजीटिव मिलने से शुरूआत हुई थी और अब 11 जनवरी को 26 तक पहुंच गई है। मंगलार सुबह भी चार पाजीटिव मरीज मिले हैं। आज सुबह 315 कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मिली। जिसमें तीन मरीज पॉजीटिव मिले हैं। शाम को 290 की रिर्पोट में एक पॉजीटिव मिला है। इस तरह से तीसरी लहर में पॉजीटिव मरीजों की संख्या कुल 27 हो गई है। जिसमें मंगलवार शाम तक एक्टिव मरीज 25 बचे हैं। मंगलवार को मिले मरीजों में एक जनता कॉलोनी, एक नई आबादी का है। इसके अलावा एक भानपुरा और एक गांधी सागर का है। अभी तक मंदसौर में ही कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले थे। लेकिन अब कोरोना जिले के अन्य हिस्सों में भी पैर पसारने की तैयारी कर रहा है।
जिले में विदेश से आये 178 लोगो में 4 पॉजिटिव तो 6 लापता
कलेक्टर गौतम सिंह ने बताया की जिले में अब तक विदेश से आने वाले 178 लोगों की सूची मिली है लेकिन 172 यात्री ही ट्रेस हो पाए है, बाकी 6 यात्री अब तक लापता है। जो 172 यात्री ट्रेस हुए है, उसमें से 170 के सैंपल हो चुके है। 149 यात्री की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 4 की रिपोर्ट कोरोना जांच में पॉजिटिव मिली है। जिले से 5 और सैंपल भी जीनोम सीक्वेंस के लिए भेजे गए हैं। सीएमएचओ डॉ केएल राठौर ने बताया कि महिला हाई रिस्क वाले देश से आई थी, इसलिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
जीएनएमटीसी में व्यवस्था
कोरोना की तीसरी लहर की पीक आने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए जीएनएमटीसी सेंटर में कोरोना पॉजीटिव मरीजों को रखने के लिए डेढ़ सौ पलंग लगाए गए है। जिसमें से पैतालिस सेंट्रल ऑक्सीन से जुडेंगे। 55 पलंग पर आवश्यकता होने पर अॅक्सीजन सिलेंडर लगाए जाएंगे। पचास पलंग सामान्य मरीजों के लिए रहेंगे।

चिकित्सकों और खाकी ने लिया जिंदगी की दवा का तीसरा डोज
मंदसौर जनसारंगी।
 स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंट लाइन वर्करों को सतर्कता डोज लगने की शुरूआत हो गई है। मंगलवार को जिलेभर में सतर्कता डोज लगाए गए। जिला मुख्यालय पर के केन्द्रों पर टीके लगाये गये। इसके अलावा फ्रंट लाईन वर्कर की श्रेणी में आने वाले वरिष्ठ चिकित्सकों और पुलिस वालों को आज सतर्कता डोज लगाया गया। कंट्रोल रूम पहुंचकर एसपी सुनील कुमार पांडे ने भी डोज लगवाया। इसके अलावा पुलिस लाईन, शहर के तीनों थाने सहित अन्य जगहों से भी आए पुलिसकर्मियों ने बूस्टोर डोज लगाया। एसपी पांडे ने कोरोना को लेकर कहा कि सावधानी ही इस बीमारी से बचने का उपाय है। बिना मॉस्क के घूमने वालों को समझने के लिए हर थाने की पुलिस लगी हुई है। चालानी कार्रवाई भी की जा रही है।

Chania