Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

31 गांव में 5216 किसानों की 4476 है क्षेत्र में फसलों को नुकसान किया गया चिन्हित
मंदसौर जनसारंगी।
  शुक्रवार रात में हुई ओलावृष्टि व बारिश से हुई नुकसानी का सर्वे राजस्व टीम ने पूरा कर लिया है। कलेक्टर गौतम सिंह ने सोमवार को मप्र शासन के राहत आयुक्त को रिपोर्ट भी भेज दी है। इसके अनुसार 31 गांवों में 5216 किसानों की 4476 हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों को नुकसान हुआ हैं। जिला प्रशासन ने 21 करोड़ रुपये की फसल नुकसानी का आकलन किया है। शासन से 11 करोड़ 99 लाख 26 हजार रुपये का मुआवजा मांगा है। हालांकि वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने कलेक्टर से एक बार फिर सर्वे कराने को कहा है और इस बार पटवारियों को सीधे मौके से ही सारा एप पर इंट्री भी करना होगी। सीएम के रवैये से लग रहा है कि वह भी इस सर्वे से खुश नहीं है।
मंदसौर जिले में हुई ओलावृष्टि का असर अभी भी खेतों में नजर आ रहा हैं। फसलें आड़ी हो गई हैं और जहां ज्यादा ओले गिरे हैं वहां तो काली पडक़र नष्ट हो गई है। राजस्व विभाग के दल ने खेतों का सर्वे पूरा कर लिया है। पर नजरी सर्वे व वास्तविक सर्वे में काफी ज्यादा अंतर दिख रहा है। नजरी सर्वें में लगभग 41 गांवों में ज्यादा नुकसान बताया गया था और 154 गांवों में आंशिक नुकसानी बताई थी। जिले में छह तहसीलों मंदसौर, सीतामऊ, सुवासरा, शामगढ़, गरोठ, भानपुरा में ओलावृष्टि व बारिश से नुकसानी दर्ज की गई है। मंदसौर तहसील के तीन गांवों में 25 से 33 प्रश तक, सीतामऊ के 19 गांवों में ज्यादा व 154 गांवों में आंशिक, सुवासरा के चार से पांच गांवों में 5 से 15 प्रश तक, शामगढ़ के भी चार से पांच गांवों में 5 से 10 प्रश तक, गरोठ के 5 गांवों में 30 से 50 प्रश तक नुकसानी दर्ज की हैं। इसके अलावा भानपुरा के 4 गांवों में 10 से 90 प्रश तक नुकसान बताया गया था।

Chania