Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

मंदसौर जनसारंगी।
  विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो एक्ट), नीमच द्वारा 8 वर्षीय बालक से अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपी तेजबहादुरसिंह पिता जयसिंह चौहान, उम्र-37 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 5, जिला नीमच को धारा 377 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 एवं धारा 3/4 लैंगिक अपराधों से बालको का सरंक्षण अधिनियम, 2012 के अंतर्गत दोषी पाते हुए दोहरे आजीवन कारावास एवं कुल 10000रू. जुर्माने से दण्डित किया।
विशेष लोक अभियोजक जगदीश चौहान द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पीडित 8 वर्ष का बालक होकर जिला प्रतापगढ़ (राजस्थान) में निवास करता हैं। दो  सितंबर 2020 को पीडित बालक उसके परिवार के सदस्यों के साथ नीमच आया हुआ था। पीडित के परिजनों को जो न्यायालयीन कार्य था वह स्थानीय अवकाश होने से नहीं हो पाया, जिस कारण वह पीडित को आरोपी के घर पर छोडक़र वापस चले गये थे। अगले दिन पीडित के परिजन न्यायालयीन कार्य समाप्त कर वापस पीडित को प्रतापगढ़ ले गये जहां जाकर पीडित बालक की तबियत खराब होने पर देखा की उसकी गुदाओं में खून आ रहा था। पीडित से इस संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया की दिनांक दो सितंबर 2020 को देर रात्रि को आरोपी द्वारा डरा-धमका कर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करते हुए गुदा मैथुन किया गया था। इसके पश्चात् पीडित के परिवार द्वारा थाना प्रतापगढ़ (राजस्थान) में आरोपी के विरूद्ध जीरो पर प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई, जिस पर से आरोपी के विरूद्ध असल अपराध 353/2020, धारा 377 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 एवं धारा 3/4 लैंगिक अपराधों से बालको का सरंक्षण अधिनियम, 2012 के अंतर्गत थाना नीमच सिटी में पंजीबद्ध किया गया। पुलिस नीमच सिटी द्वारा अपराध की विवेचना करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर व पीडित बालक का मेडिकल कराकर व उसकी उम्र के संबंध में आवश्यक दस्तावेज एकत्रीत करते आवश्यक अनुसंधान पूर्ण करते हुए अभियोग पत्र विशेष न्यायालय (पॉक्सो एक्ट) नीमच में प्रस्तुत किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए शासन द्वारा इसे जघन्य एवं सनसनीखेज प्रकरण के रूप में चिन्हित किया गया। विशेष न्यायाधीश द्वारा आरोपी को भारतीय दण्ड संहिता, 1860 की धारा 377 में आजीवन कारावास व 5000रु जुर्माना एवं लैंगिक अपराधों से बालको का सरंक्षण अधिनियम, 2012 की धारा 3/4 में आजीवन कारावास व 5000रू जुर्माना, इस प्रकार आरोपी को दोहरे आजीवन कारावास व कुल 10000रु जुर्माने से दण्डित करते हुए, जुर्माने की कुल रकम 10000रु को पीडित बालक को प्रतिकर के रूप में प्रदान किये जाने का आदेश भी दिया गया। न्यायालय में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक  जगदीश चौहान द्वारा की गई व सहयोग चंद्रकांत नाफडे, एडीपीओ द्वारा किया गया।

Chania