Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मन्दसौर। बलिकागृह अपना घर की 2 बेटियों का विवाह मंगल स्वर लहरियों के बीच अग्रसेन मांगलिक भवन में सानन्द सम्पन हुआ। सुनीता के संग सिद्धार्थ व मनीषा के संग राकेश परिणय सूत्र में बंधे। वर-वधु को बधाई व आशीर्वाद देने सांसद सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार कलेक्टर गौतम सिंह, सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम व नगर के  गणमान्य जन डॉ. घनश्याम बटवाल,विक्रम विद्यार्थी,बंसीलाल टांक,रमेश चन्द्र चन्द्रे, बिंदू चन्द्रे, बबीता सिंह तोमर,अरुण कुमार मोदी,दरियाव सिंह लोढ़ा, नाहरू खां मेव,उमा बाल्दी विवाह स्थल पर पहुंचे। कन्यादान क्रमशः दिव्या व धीरज कांकरिया ओर विनीता पीयूष जैन कुछड़ोद वाला ने किया। दोनों वधु के भाई की अक्षय व अरुण मारू ने निभाई
   द्वार पर बारात का स्वागत अपना घर स्वाध्याय मंच के संस्थापक अध्यक्ष राव विजय सिंह,अध्यक्ष ब्रजेश जोशी सचिव श्याम अग्रवाल, आई टी प्रभारी अपना घर सचिन पारिख व अग्रवाल समाज  देशी पंचायत के महानुभावों अध्यक्ष नरेन्द्र अग्रवाल, संरक्षक राजमल गर्ग अंकित,संयोजक नन्द किशोर अग्रवाल, महासचिव ओम अग्रवाल सर, ओम प्रकाश मित्तल, दिनेश गर्ग,गोपी अग्रवाल ,सन्तोष गोयल, सुमित मित्तल दिलीप अग्रवाल,पंकज अग्रवाल, मोनू सिंहल, महिला मंडल अध्यक्ष भारती अग्रवाल,सचिव शशि अग्रवाल,ने किया। विवाह कार्य में नगर की सक्रिय सेवाभावी संस्थाओं का विशेष सहयोग रहा जिनने वर-वधु को गृह उपयोगी सामग्री व अन्य उपहार भेंट किये व विवाह प्रयोजन में भी सहभागिता निभाई इनमें भारतीय जैन संगठना की ओर से दिव्या कांकरिया,हेमा हिंगड़,रेखा रातड़िया,मनीषा मेहता,विनीता संघवी,पीनल भूता, अमिता मुरडिया, कुसुम मारू,साक्षी जैन, अलका सिपानी,दशपुर इन्हर वील क्लब से प्रज्ञा दोषी,रीना भामावत,मेघा पोरवाल,तेजल चोरड़िया,सोनू जेठरा,ज्ञान प्रकाश योजना से शशि मारु, अनिता खटोड़,जमना बाफना,ललिता अभय मेहता,ललिता कमल मेहता, ऑल इंडिया जैन दिवाकर कांफ्रेंस से अमिशी कीमती,प्रियंका चौधरी, हरिकथा आयोजन समिति की ओर से रमा शंकर अग्रवाल,लोकेश पालीवाल,राव प्रीतेश सिंह, ,वैश्य सम्मेलन जिला इकाई से जिलाध्यक्ष जगदीश चौधरी, महामंत्री भगवानदास विजयवर्गीय, सुरेश सोमानी,दाऊ भाई विजयवर्गीय, अशोक सेठिया,युवा जिला इकाई अध्यक्ष राकेश दुग्गड़,मारवाड़ी युवा मंच की ओर से मन्दसौर इकाई अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिवेदी, सचिव सुमित मित्तल,संजय वर्मा,चन्द्र शेखर नागदा,महिला शाखा अध्यक्ष रानी अनिल अग्रवाल सचिव किरण गणेश सोनगरा,नेहा मित्तल, सुमन वर्मा,सुनीता देशमुख,ममता अग्रवाल,वन्दना त्रिवेदी,पल्लवी नागदा,अंजू मित्तल,अर्चना गोयल, दुर्गेश अग्रवाल,कृशा अग्रवाल,राधाकृष्ण ग्रुप से ,मिलिंद जिलेवार,घनश्याम खत्री,रवि अग्रवाल,करन गर्ग,निरान्त बग्गा,हार्दिक हड़पावत,चेतन्य मंडोवरा,गोपाल पसारी,अनिल नरानिया,विनोदअग्रवाल,अनमोल जेन,जितेंद्र राठौड़,केसी चौहान,राधेश्याम खत्री,दिलीप खत्री,देवेंद्र शर्मा,धीरज पाटीदार,महेश जंवक,सुनील योगी,सुभाष गंगवाल, नितीन सोनी,मदन सर, प्रमोद चोरड़िया,मिताली भिंडवाल,राहत एजुकेशन सोसायटी प्रतापगढ़ राजस्थान के जाकिर भाई पट्टी तथा अपना घर परिवार की हेमलता सोनी,वन्दना गोड़, प्रियंका व्यास,आशा परमार,दिलीप काले,मंगलेश,मनोज शर्मा,अपना घर के सभी बच्चे सम्मिलित थे। सेवा संस्थाओं में आचार्य श्री रामानुज द्वारा स्थापित मानवता मिशन,पतंजलि योग समिति व अग्र महिला क्लब भी प्रमुख थे।

*1-ये रस्में हुई अपना घर के आंगन में*

  अपना घर की दोनों बेटियों के विवाह की रस्में अपना घर के आंगन में भी हुई गणेश स्थापना की गई माताजी पूजन की रस्म उमा बाल्दी परिवार द्वारा की गई मेहंदी हल्दी की रस्म भी अपना घर में संपन्न हुई। साथ ही महिला संगीत का भी आयोजन अपना घर में हुआ जिसमें यहां की बच्चियों ने बड़ी ही अभिनव प्रस्तुति के साथ नृत्य किए। वह क्षण बड़ा ही भावुक था जब परिणय सूत्र में बंधने वाली दोनों बेटियों सुनीता व मनीषा ने अपना घर के बच्चों के बाउजी राव विजय सिंह को स्टेज पर बुलाकर यह गीत गाया कि हमें उंगली पकड़ कर चलना सिखाया...सभी की आंखे भावुकता में बहने लगीं।
 *विदाई के वे भावुक क्षण*

विवाह संपन्न होने के बाद विदाई के वे क्षण बड़े ही भावुक थे जब सुनीता और मनीषा अपना घर की सभी बच्चियों से गले मिलीं उनकी आंखों से आंसू बहने लगे अपना घर परिवार के सभी सदस्यों से भी यह बच्चियां लिपटकर खूब भावुक हुई। विदाई के यह क्षण देखकर वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें गीली हो गई।
*समाजसेवा की अनूठी मिसाल* -सांसद गुप्ता

सांसद सुधीर गुप्ता ने परिणय प्रसंग में उपस्थित होकर कहा कि अपना घर का संचालन राव विजय सिंह,ब्रजेश जोशी तथा पूरी टीम जिस पारदर्शिता से सबको साथ लेकर कर रहे हैं वास्तव में उससे अपना घर के प्रति पूरे शहर वासियों के मन में अपनत्व का भाव जगा है सभी इन बच्चों को अपना ही मानते हैं इन 2 बेटियों सहित  8 बेटियों का विवाह कर समाज सेवा की यह अनूठी मिसाल कायम की गई है
*पुनीत व प्रेरणादायी सेवा* -विधायक परिहार

विवाह संस्कार में सम्मिलित हुए नीमच के विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि मंदसौर का अपना घर पूरे अंचल में अपनी श्रेष्ठ सेवाओं के लिए विशिष्ट पहचान रखता है।आज यहां दो बेटियों के विवाह में सम्मिलित होकर मन बड़ा प्रसन्न है। वास्तव में यह पुनीत प्रेरणादायी सेवा ईश्वरीय कार्य है।
*अनुकरणीय कार्य कर रहा है अपना घर*- कलेक्टर गौतम सिंह

वर वधु को बधाई व आशीर्वाद देते हुए कलेक्टर गौतम सिंह ने कहा कि अपना घर द्वारा यह बहुत ही अनुकरणीय कार्य किया  किया गया है। नगर के सभी सेवाभावी व्यक्तियों व संस्थाओं के सहयोग से  सेवा का यह बड़ा ही अनुपम  उदाहरण है जो सभी के लिए अनुकरणीय है।
 *श्रेष्ठ सेवा कार्य किया है अपनाघर ने*- सीईओ कुमार सत्यम

अपना घर ने  इन बेटियों का घर बसा कर बहुत ही श्रेष्ठ सेवा कार्य किया है वास्तव में यह बहुत ही अनुकरणीय उदाहरण है सेवा संस्थाओं को यहां से प्रेरणा लेनी चाहिए।

Chania