Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

आचार्य श्री रामानुजजी ने विधायक श्री सिसोदिया के सुझाव पर दी थी स्वीकृति
मंदसौर। कोरोना काल मे बेसहारा हुए बच्चो की शिक्षा एवं परवरिश हेतु मानवता मिशन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य श्री रामानुज द्वारा मंदसौर विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया के सुझाव पर 17  बच्चो को तीन तीन हजार की राशि कुल 51000 रुपये की राशि का चेक  मध्यप्रदेश के औधोगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाव को मानवता मिशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल , व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री रमाशंकर शर्मा एवं सन्तोष गोयल ने सौपा। समारोह में वरिष्ठ विधायक यशपालसिंह सिसोदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका गोस्वामी, जिला कलेक्टर गौतमसिंह ,भाजपा जिला अध्यक्ष नानालाल अटोलिया ,भाजपा के वरिष्ठ नेता बंसीलाल गुर्जर ,राजेंद्र सुराणा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी ,कर्मचारी  जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन उपस्थित थे।
मंदसौर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समारोह में प्रभारी मंत्री ने आचार्य श्री रामानुज जी द्वारा कोरोना में अनाथ हुए बच्चो के लिए राशि सौपने पर मानवता मिशन ट्रस्ट को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना का भयावह दौर आपने और हम सब ने देखा है अभी भी हमें कोरोना के प्रति सचेत रहते हुए सावधानी बरतना है। कोरोना  महामारी में मदद के लिए सामाजिक ,धार्मिक,  संस्थाओं के प्रतिनिधि काफी आगे आए हैं। लेकिन  सन्तगणो का मदद के लिए आगे आना एक ईश्वरीय कार्य है मानवता मिशन ट्रस्ट ने पीड़ित मानवता की सेवा करके पुनीत व पवित्र कार्य किया हैं।
विधायक श्री यशपालसिंह ने कहा कि आचार्य रामानुज जी का मंदसौर की धरा से गहरा नाता है और जब मैंने स्व. श्री सत्यनारायण गर्ग की शोक बैठक में  कोरोना महामारी में दिवंगत हुए माता-पिता के बच्चों के लिए गर्ग परिवार से मदद किये जाने का अनुरोध किया  तो शोक बैठक में उपस्थित आचार्य श्री रामानुजजी ने  सहज रूप से  मानवता मिशन ट्रस्ट की ओर से ₹51000 की राशि की स्वीकृति प्रदान की थी। श्री सिसोदिया ने कहा कि  संत गण  जब मानव सेवा में परोपकार के कार्यों में मदद के लिए आगे आते हैं अन्य लोगों को प्रेरणा मिलती है।  जिला कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने 51 हजार की राशि कोरोना में बेसहारा हुए बच्चो की परवरिश के लिए प्रदान किये जाने पर आचार्य श्री रामनुजजी व मानवता मिशन ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया।
Chania