Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

 समिति द्वारा विधायक श्री परिहार के आतिथ्य में पुलिस अधिकारियों का किया सम्मान

 मंदसौर।  हरकियाखाल बालाजी मंदिर में बीते दिनों हुई चोरी का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने पर बालाजी मंदिर समिति द्वारा नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार के आतिथ्य , गुरुजी लक्ष्मीनारायण शर्मा एवं समिति उपाध्यक्ष व समाजसेवी नरेंद्र अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति में नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला व टीआई जीरन योगेंद्र सिंह सिसोदिया समेत पुलिस कर्मियों का साफा बांधकर , शाल ओढ़ाकर भगवान बालाजी की तस्वीर भेंटकर सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि राम का कार्य करने में प्रसन्नता अनुभूति होती है हरकियाखाल बालाजी मंदिर में हुई चोरी का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस में वाकई में भगवान राम का ही काम किया है। आपने कहा कि विधर्मीयो ने मंदिर में चोरी करके गलत कार्य किया।  देव द्रव्य भगवान के चरणों में व्यक्ति श्रद्धा के साथ समर्पित करता है और विधर्मियों ने मंदिर का ताला तोड़कर जूते पहनकर मंदिर में प्रवेश किया और मंदिर की  दान पेटी से राशि चुरा ले गए थे।  पुलिस कप्तान के नेतृत्व में सीएसपी , एवं टीआई ने पूरी मुस्तैदी से कार्य करते हुए देव द्रव्य का पैसा चोरों से बरामद किया । आपने कहा कि जब राजा इमानदार होता है तो वहां की प्रजा भी ईमानदार होती है । बालाजी मंदिर समिति ने आज मंदिर की चोरी पकड़ में आने के बाद पुलिस टीम का सम्मान करके अच्छा कार्य किया।
बालाजी मंदिर के गुरुजी पंडित लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा कि जो अच्छा कार्य करता है उसका सम्मान होना चाहिए उसी भावना को लेकर मंदिर समिति द्वारा  पुलिस विभाग का सम्मान किया गया। 
 मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि हरकिया खाल बालाजी मंदिर की महिमा अपरंपार है मंदिर की  ख्याति देश विदेश में फैली हुई है दूर-दूर से भक्त यहां अपनी मनोकामना लिए आते हैं और सच्ची श्रद्धा के साथ आने वाले भक्तों के कार्य भी यहां पूरे होते हैं ऐसे में मंदिर में चोरी होना भक्तों को भावना को बड़ा आहत कर रहा था। श्री अग्रवाल ने कहा कि पुलिस विभाग ने चोरी घटना का पर्दाफाश करके एक अच्छा और  श्रेष्ठ कार्य किया है।
बालाजी मंदिर समिति द्वारा नीमच नगर पुलिस अधीक्षक  राकेश मोहन शुक्ला, जीरन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया, सब इंस्पेक्टर रामपाल सिंह राठौड़ ,प्रणव तिवारी विवेक ,विक्रम ,लोकेंद्र ,गोपाल एवं प्रकाश सिनम का सम्मान किया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा विधायक श्री परिहार का भी सम्मान किया। समारोह में बड़ी संख्या में मन्दिर समिति से जुड़े  पदाधिकारी,  सदस्य ओर भक्तगण उपस्थित थे।
Chania