Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

कलेक्टर गौतमसिंह ने पत्रकार वार्ता में जनता से किया आव्हान
मंदसौर जनसारंगी।

मंदसौर में कोरोना की धीमी रफ्तार और प्रदेश प्रदेश की सबसे कम पॉजिटिव रेट मिलने के बाद स्वास्थ्य आयुक्त भोपाल ने मंदसौर कलेक्टर से कोरोना जांच के सैंपल को दूसरी प्राइवेट लैब में भेंजने के निर्देश दिए। क्योंकि ं प्रदेश के सभी जिलों में करीब 100 के आसपास मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही थी। उसी दौर में मंदसौर जिले 8 से 10 पॉजिटिव केस ही सामने आ रहे थे। ऐसे में जिले की पॉजिटिव रेट भी 1.4 होने की वजह से जिले के सैंपल को चेक करने के लिए अन्य लैब भेजे गए थे। जिसमें अचानक से मरीजों की संख्या बढ़ गई। इस बड़े हुए आंकड़े से जनता पैनिक ना हो इसकों लेकर रविवार की दोपहर कलेक्टर गौतमसिंह ने पत्रकारों से चर्चा की जिसमें उन्होने आम जन से अपील करते हुए कहा कि जिले में कोरोना के बढ़ते आंकडों को लेकर पैनिक ना हो लेकिन सावधानी जरूर रखें। जिले में अधिकांश मरीज एसिम्टोमैटिक है,और सभी का उपचार अब तक हम आइसोलेशन में ही चल रहा है, अधिकांश स्वस्थ भी हो चुके हैं।
कलेक्टर गौतमसिंह ने कहा कि अब तक किसी भी मरीज को हॉस्पिटलाईज करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है। इसके बावजूद भी हम मरीजों के लक्षणों पर नजर रख रहे हैं और अगर जरूरत पड़ती है तो हमारे पास पर्याप्त व्यवस्थाएं है किसी भी व्यक्ति को घबराने की आवश्यकता नहीं है। उनके इलाज की गारंटी हम लेते हैं। आपने कहा कि प्राइवेट लैब में भेजे गए सैंपल की रैंडमली जांच की जा रही है जबकि मंदसौर की आरटीपीसीआर लैब में जांच मैनुअली तरीके से की जा रही है। अभी तक मंदसौर जिले में जिला चिकित्सालय की लेब में ही कोरोना की जांच की जा रही थी लेकिन शासन के आदेश से बाहर की लैब में भी सैंपल भेजे गए तो यकायक यह संख्या बढ़ी उनने कहा कि जांच पद्धति के पैरा मीटर अलग-अलग होते हैं कहीं ना कहीं कोई पैरामीटर ऐसे अलग हैं जो जांच पद्धति की विविधता के कारण संभव है कि यहां कोरोना की जो पॉजिटिव रिपोर्ट आई है उसमें मरीजों की संख्या ज्यादा बताई जा रही है। यह सही है कि मंदसौर लेब में आंकड़े कम रहे थे और बाहर की लेब में यह अचानक आंकड़े बड़े हैं लेकिन इसे कतई विस्फोटक स्थिति नहीं माना जा सकता क्योंकि जांच पद्धति की विविधता इसमें हो सकती है। कलेक्टर द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि मंदसौर की लेब की गुणवत्ता पर किसी भी तरह का कोई संशय नहीं है इसक लेब को वैज्ञानिक अधिकारियों द्वारा पूरी तरह से  परखा  गया है। पत्रकार वार्ता में मौजूद स्वास्थ्य विभाग के वैज्ञानिक अधिकारी डॉ शशांक भट्ट ने बताया कि जिला चिकित्सालय में जांच की मशीन पूरी तरह से सही है। नगर में 2 प्राइवेट लैब पशुपतिनाथ लेब व श्रीनाथ लेब में भी कोरोना जांच की जा रही हैं उनकी रिपोर्ट की  पॉजिटिव संख्या भी सरकारी लेब की संख्या में जोड़ कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ही जारी की जाती है। उन्होंने कहा कि बाहर व यहां की लैब में आंकड़ो के इस अंतर  का तकनीकी कारण हो सकता है। लेकिन कहीं से कहीं तक इसमें चिंतित होने वाली बात नहीं है।
पत्रकार वार्ता में मौजूद सीएमएचओ डॉ. के एल राठौर व  सिविल सर्जन डॉ. डीके शर्मा ने बताया कि जांच प्रक्रिया जो यहां चल रही है वह अपने आप में पूरी तरह से सही है और इस पर कोई संशय करने जैसी कोई बात ही नहीं है उन्होंने बताया कि अभी तक जिला चिकित्सालय में कोरोना के 25 मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन वे भी  जल्द ही ठीक हो गए उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। किसी को भी फेफड़ों में इन्फेक्शन के लक्षण नहीं हैं।आज की स्थिति में अस्पताल में कोई भी मरीज भर्ती नहीं है। पत्रकार वार्ता में सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम व एडीएम आरपी वर्मा भी मौजूद थे।

रविवार को 117 नऐ पॉजीटिव, 413 पर पहुंचा तीसरी लहर का कोरोना
मंदसौर जनसारंगी।
मंदसौर जिले से जैसे ही कोरोना के सैंपल भोपाल की निजी लैब में भेजे जा रहे हैं और मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी है। रविवार को मिली रिपोर्ट में तीसरी लहर में पहला सैकड़ा लगा है। मंदसौर जिले में कुल 117 मरीज मिले हैं। इसके अलावा 17 मरीज वह थे, जो जांच कराकर बाहर चले गए। इस तरह 48 घंटे में सक्रिय मरीजों की संख्याी 108 से बढ़कर 247 तक पहुंच गई है। संक्रमण दर भी 10 से 15 प्रश के आसपास पहुंच गई है। तीसरी लहर में अब तक कुल 413 मरीज मिल चुके हैं। रविवार को ही 26 मरीजों को स्वस्थ भी घोषित किया गया। अस्पताल में अभी दो मरीज भर्ती हैं।
शहर में कोरोना का संक्रमण दबे पांव बढ़ रहा है। इसकी पुष्टि अब दो दिन में मिले 196 मरीज कर रहे हैं। शुक्रवार से सैंपल भोपाल की निजी लेब में भेजना शुरू हुए है और शनिवार को ही सबसे आई रिपोर्ट में 98 मरीज मिले थे। इसके बाद रविवार को मिली रिपोर्ट में 117 मरीज मिले हैं।

Chania