Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

पिपलिया स्टेशन (जेपी तेलकार)। शुक्रवार को यहां पुलिस चोकी के सामने सट्टा चलने की सूचना पर भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि दिलीप गोयल के घर दविश देने के मामले ने तूल पकड़ लिया। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हो गए व नारेबाजी करने लगे, कुछ देर गांधी चैराहे पर धरना लगाकर भी बैठे। भाजपा नेताओं की मांग थी कि बिना वारंट के अकारण दविश देने वाली एसआई व पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो और माफी मांगे। बाद में पुलिस ने बन्द कमरे इसे चूक माना। हालांकि बाहर मीडिया से चर्चा में एसडीओपी ने कहा कि सट्टा उतारने की सूचना पर पुलिस ने यह दविश दी। जानकारी के अनुसार अपराह्न साढ़े तीन बजे करीब सब इंस्पेक्टर जया भारद्वाज सहित पुलिस टीम ने पिपलिया गांधी चैराहे के पास पुलिस चोकी के सामने सांसद प्रतिनिधि व भाजपा नेता दिलीप गोयल के घर पर दविश दी, लेकिन पुलिस को यहां कुछ नही मिला। अचानक दी गई दविश से भाजपा नेता व कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए व पुलिस चैकी पहंुचे व पुलिस कार्रवाई का विरोध जताया। विरोध कर रहे भाजपा नेताओं का आरोप था कि पुलिस भाजपा नेताओं को टारगेट बना रही है, आज दिलीप गोयल के घर पर दविश दी, कल हमारे यहां भी दविश देंगे ! विरोध कर रहे भाजपा नेताओं ने कहा कि बिना सर्च वारंट के पुलिस कैसे दविश दे सकती है ? पुलिस साथ में दो पुड़िया लाकर हमारे घर में रख सकती है और कुछ भी कर सकती है। काफी देर तक भाजपा नेता व पुलिस के बीच बहस होती रही। विरोध कर रहे भाजपा नेताओं से एसडीओपी टीसी पंवार ने कहा कि पुलिस को सूचना पर दविश देने का अधिकार है। अगर मैं भी गलत काम करता हंू और सूचना है तो पुलिस मेरे यहां भी दविश दे सकती है। इसके बाद भी भाजपाजन काफी देर तक हंगामा करते रहे। भाजपाजनों का कहना था कि जिन्होंने षड्यंत्रपूर्वक दविश दी है, उन अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए व माफी मांगे। शाम छह बजे करीब दविश देने वाली एसआई जया भारद्वाज को बुलाया, चोकी में बन्द कमरे में कुछ भाजपा नेताओं की उपस्थिति में पुलिस ने इसे चूक माना। हालांकि उसके बाद भी देर रात्रि तक भाजपा कार्यकर्ता पुलिस चोकी के बाहर खड़े रहे।
गोयल का आरोप, पुलिस कर रही टारगेट:-
सांसद प्रतिनिधि दिलीप गोयल ने आरोप लगाया पुलिस उन्हें टारगेट कर रही। चोकी प्रभारी कपिल सोराष्ट्रीय की शह पर उन्हें परेशान किया जा रहा है, पुलिस चोकी के सामने घर होने से उनके कारनामों को उजागर करने के कारण द्वेषतावश पुलिस ने उनके घर पर बिना कोई सबूत के दविश दी है। गोयल ने बताया इस तरह दविश देने से उनकी प्रतिष्ठा खराब हुई है। उन्होंने चोकी प्रभारी कपिल सोराष्ट्रीय पर उनके खिलाफ षड्यंत्र करने का आरोप लगाया। जबकि चोकी प्रभारी सोराष्ट्रीय का कहना है मुझे इस मामले की जानकारी नही है, मेरे कहने पर यह दविश नही दी है।
बन्द कमरे में की बात तो माना चूक, बाहर आकर बोले सट्टे की सूचना थी:-
विरोध कर रहे भाजपाजनों को शांत करने के लिए सांसद प्रतिनिधि दिलीप गोयल से बन्द कमरे में चर्चा की ओर इसे चूक बताया। इस दौरान कुछ भाजपा नेताओं सहित एसडीओपी टीसी पंवार व दविश देने आई एसआई जया भारद्वाज भी मौजूद रही। लेकिन बाहर निकलने के बाद जब एसडीओपी से मीडिया ने चर्चा की तो उनका कहना था कि पिपलिया के राजू भाम्भी के घर पर सट्टे की सूचना पर दविश दी थी, उसके घर जो सट्टे रिकार्ड मिला था उसमें दिलीप गोयल के यहां सट्टा उतारा करने की सूचना थी, इसी कारण दविश दी है व सर्चिंग की। लेकिन कुछ नही मिला। लेकिन उनको एसा लगा कि उनकी प्रतिष्ठा खराब हुई है और चोकी आए गए, जिन्हें समझाइश दी गई। एसडीओपी बताया नगर में चार-पांच अन्य जगह भी दविश दी गई है। जब एसडीओपी से पूछा कि पुलिस से चूक हुई है तो एसडीओपी बोले की कहना जल्दबाजी होगी, पुलिस तस्दीक कर रही है।
सट्टे की सूचना पर दी थी दविश:-
एसआई जया भारद्वाज ने बताया दिलीप गोयल के यहां सट्टे की सूचना पर दविश दी थी, इसमें कोई चूक नही हुई है। पुलिस ने राजू पिता नारायण भांभी के यहां दविश देकर सट्टे का हिसाब जब्त किया है।
-------

Chania