Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मंदसौर जनसारंगी।
दो दिन की राहत के बाद शुक्रवार को मंदसौर में एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गई है। दो दिनों तक जो कमी आई उसका कारण भी मंदसौर की आरटीपीसीआर लेब में जांच होना हीं है, दो दिनों तक स्वास्थ्य विभाग ने मंदसौर में ही सेंम्पलों की जांच करवाई तो केवल 33 ही पॉजीटिव मिले लेकिन शुक्रवार को जब भोपाल लेब से जांच रिर्पोट मिली तो  149पॉजीटिव मिले। इसमें 17 दूसरे राज्यों के मरीज है। हालांकि अभी भी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि मंदसौर की लेब में जांच होने पर पॉजीटिव सहीं क्यों पता नहीं लग पा रहे है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को भोपाल की लैब से आई सुबह की 757 सेंपल की जांच रिपोर्ट  में 910 पाजिटिव मिले हैं। इसमें 17 मरीज अन्य राज्यों के है। शाम को 826 सेंपल की रिर्पोट में 58 पॉजीटिव मिले यानी शुक्रवार को कुल 149 नऐ संक्रमित मिले। जबकी दो दिन से मरीजों की संख्या में एकदम कमी आ रही थी वह शुक्रवार को फिर बढ़ गई है। गुरुवार को मंदसौर में हुई जांच में 13 व बुधवार को 20 ही मरीज मिले थे। जबकि इससे पहले ही मंगलवार को भोपाल से आई रिपोर्ट में 133 पाजिटिव मरीज मिले थे। हालांकि इस पूरे मामले में जिला अस्पताल प्रबंधन ही संदेह के घेरे में दिख रहा है क्योंकि मंदसौर के नजदीकी जिले नीमच, रतलाम व राजस्थान के प्रतापगढ़ में लंबे समय से औसत 100 मरीज प्रतिदिन मिल ही रहे थे पर मंदसौर में संख्या व 20 से ज्यांदा पहुंच ही नहीं रही थी। इसके बाद ही भोपाल से ही स्वास्थ्य आयुक्त डा. सुदामा खाड़े ने भी स्वयं रुचि लेकर मंदसौर से सैंपल भोपाल की निजी लैब में भिजवाए थे तो वहां पर जांच में 100 से ज्यादा मरीज मिलने लगे थे। दो तीन दिन वहां जांच के के बाद फिर मंदसौर में जांच हुई तो दो दिन में महज 33 मरीज मिले। अब फिर भोपाल सैंपल भेजे तो एक दिन में 149 मरीज पाजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में तीसरी लहर में कुल 813 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 483 एक्टिव है। जिनमें से 478 होम आइसोलेट हैं।
----------------------------------------

Chania