Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

तीन महिने से चोर मचा रहे आतंक, अब तक नहीं पकडा गए बदमाश
सुवासरा जनसारंगी।
बिती रात सुवासरा में सांसद प्रतिनिधी घनश्याम धनोतिया के चौमहला रोड़ स्थित गौदाम के पीछे की दीवार फोड़कर करीब ढाई लाख रूपऐ का माल चुरा ले गऐ। जिसमें रायडा, चना, असालिया, धनिया, सोयाबीन शामिल है। उल्लेखनिय है कि चोरों ने करीब तीन महिने से आतंक मचा रखा है लेकिन फिर भी पुलिस अब तक किसी भी चोर को नहीं पकड पाई और ना ही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगा पाई है।
सासंद प्रतिनिधि घनश्याम धनोतिया ने बताया कि चौमहला रोड पर स्थित सुवासरा गांव चौपाटी पर उनका गोदाम है। चोर गोदाम के पीछे की दीवार में छेदकर करीब ढाई लाख का माल ले गए। इसमें रायड़ा 18-20 क्विंटल, चना 8 क्विंटल, असालिया 2.64 क्विंटल, धनिया 4.42 क्विंटल, सोयाबीन 5 क्विंटल शामिल है। अनुमानतः इतना अनाज ले जाने के लिए चोरों को करीब ढाई से तीन घंटे का समय लगा होगा। इसी मार्ग पर पुलिस गोवंशी के वाहन पकड़ने के लिए रात्रि में गश्त करती रही। इसके बावजूद चोरों ने पुलिस को चोरी की भनक तक नहीं लगने दी। दो दिन पहले भी चोरों ने अनाज व्यापारी राजेंद्र पोरवाल के मोड़ी माता मंदिर के सामने स्थित गोदाम की दीवार में छेदकर करीब 25 हजार रुपये का सामान चुरा लिया था। ढाई माह पहले भी चोर राजेंद्र के इसी गोदाम से करीब एक लाख का अनाज चुरा ले गए थे। सीतामऊ एसडीओपी शेरसिंह भूरिया ने बताया कि चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
भूतेश्वर महादेव मंदिर की दान पेटी उठा ले गए चोर
नारायणगढ़। नगर में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात में चोरों ने तीन अलग-अलग जगह चोरी की। चोर पुलिस थाने से महज 500 मीटर दूरी पर मुक्तिधाम में स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर की दानपेटी ही ले गए। इसमें करीब 3 हजार रुपये थे। बदमाश यहां से मल्हारगढ़ रोड स्थित श्री जैनम रुंगरेचा पेट्रोल पंप पर पहुंचे। जहां उन्होंने शटर तोड़ने का प्रयास किया। आवाज सुनकर वहां सो रहे कर्मचारियों के बताने पर पंप संचालक संतोष रुंगरेचा ने डायल 100 पर सूचना दी। डायल 100 से चालक शिवपालसिंह तथा आरक्षक प्रेमसिंह पंप पर पहुंचे तो शटर तोड़ रहे चोर पंप की बाउंड्रीवाल फलांग कर पीछे खेत में भाग गए। चोर मोटरसाइकल भी वहीं छोड गए। चेचिस व इंजिन नंबर से पता किया तो बाइक नीमच जिले के सुवाखेड़ा निवासी बाबूलाल भील के नाम से पंजीकृत मिली जो 24 जनवरी को चोरी हुई थी। पेट्रोल पंप से भाग रहे चोर पंप से कुछ ही दूरी पर गफूर हुसैन मंसूरी के घर पर खड़ी बाइक लेकर चले गए।

Chania