Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

मंदसौर जनसारंगी।
मंदसौर जिले के ग्राम गुराडिया देदा गांव में स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी को बीते दिनों एक आदेश देकर कलेक्टर ने हटा दिया इसके विरोध में पुजारी का परिवार मंदसौर के गांधी चौराहे पर हाथों में तख्तियां लेकर धरने पर बैठ गया ।करीब दो घंटे तक चले धरने के दौरान पुजारी व स्वजन ने यहां नारेबाजी करते हुए पुजारी को पुनः मंदिर की पूजा के रखे जाने की मांग की। इस दौरान पुजारी के परिवार के बच्चे भी धरने में शामिल थे। बच्चों ने गले में तख्तियां पहन रखी थी जिस पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को संबोधित करते हुए लिखा था मामा हमें जहर दे दों। इस दौरान नायब तहसीलदार व पुलिस यहां पहुंची और पुजारी व उनके स्वजन को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब वे माने और धरना समाप्त हो गया।
कलेक्टर के आदेश के विरोध में धरने पर बैठे पुजारी सुंदरदास पिता नाथू दास बैरागी ने बताया कि ग्राम गुराडिया देदा में उसका परिवार करीब 40 वर्षों से गांव के ही राम जानकी मंदिर में पूजा कर रहे हैं।इससे पहले उनके पूर्वज कई वर्षों से मंदिर में पूजा करते आए है लेकिन पिछले दिनों गांव के ही एक परिवार ने मंदिर का नाम परिवर्तन कर डोरिया परिवार नामकरण कर दिया गया था। पुजारी ने इसकी शिकायत तहसीलदार और एसडीओ को की थी। मामले में तहसीलदर ने पुजारी के पक्ष में आदेश देते हुए भूख हड़ताल पर बैठे पुजारी को ही मंदिर में पूजा करने के आदेश दिए थे लेकिन इसके बाद कलेक्ट्रेट में हुई अपील में कलेक्टर ने पुजारी सुंदरलाल बैरागी के परिवार को मंदिर में पुजारी पद से हटा दिया है। इसी को लेकर वह परिवार समेत धरने पर बैठा है।
धरने पर बैठे परिवार का कहना है कि वह मंदिर की जमीन पर खेती कर परिवार का पालन करते हैं और मंदिर में पूजा कर उनका परिवार का गुजारा चलता है। यह उनके पास में कोई वैकल्पिक संसाधन भी नहीं है। पुजारी व स्वजन ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई राजनीतिक दबाव में हुई है। 100-150 वर्षाे में तो कभी हमारे परिवार के लोगों से कभी भी किसी भी ग्रामवासी को परेशानी नहीं हुई है, मैं नियम अनुसार पूजा कर रहा हूं। धरना-प्रदर्शन कर मांग की गई कि कलेक्टर द्वारा मुझे पुजारी पद से हटाने का जो आदेश दिया वह निरस्त करें। इस दौरान नायब तहसीलदार राहुल डाबर व पुलिस टीम मौके पर पहुंची और धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों से चर्चा कर उनकी मांगों को लेकर आश्वासन दिया, तब धरना समाप्त हुआ।

Chania