Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म


     बसन्त पंचमी पर जिला प्रेस क्लब कार्यालय में मां सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ

मंदसौर। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर मंदसौर जिला प्रेस क्लब द्वारा प्रेस क्लब कार्यालय में मां सरस्वती की पूजा का आयोजन श्री बगुलामुखी शक्तिपीठ खाचरोद के पीठाधीश्वर पूज्य स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज के सानिध्य में पूर्ण विधि-विधान से संपन्न हुआ। पूजा विधि पं. पंकज उपाध्याय ने संपन्न कराई। बंसीलाल टांक ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की इसके पूर्व दैनिक मालव अलंकरण परिवार के द्वारा निर्मित मां सरस्वती की सुन्दर तस्वीर का अनावरण कर स्थापित किया। इस अवसर पर देश के प्रख्यात वास्तुविद डॉ कैलाश विश्वकर्मा भी उपस्थित थे। मंदसौर जिला प्रेस क्लब द्वारा पूज्य स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज और वास्तुविद डॉ. विश्वकर्मा का शाल श्रीफल भेंट कर से सम्मान किया गया।
  स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि धर्म शास्त्रों बसंत पंचमी के दिन का बहुत महत्व बताया गया है। विशेषकर लेखन, कला,शिक्षा, संस्कृति और साहित्य की अधिष्ठात्री मां वीणापाणी सरस्वती का यह दिन हम सबके लिए बहुत प्रेरणादायी  है मां सरस्वती की कृपा से ही सत्य और न्याय के सिद्धांत का प्रतिपादन संपूर्ण जगत में हुआ है। जब सृष्टि के पिता ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की तब छह भुजाओं  वाली मां सरस्वती का अवतरण हुआ सत्यम परम धीमहि यह ध्येय वाक्य मां सरस्वती की प्रेरणा का प्रतीक है। स्वामी श्री कृष्णानंद जी महाराज ने मंदसौर के मीडिया परिवार की सराहना करते हुए कहा कि मंदसौर की पत्रकारिता संपूर्ण मीडिया जगत के लिए एक आदर्श है आईने की तरह पारदर्शी पत्रकारिता यहां के पत्रकार करते हैं आपने कहा कि पत्रकारों पर इस देश की बड़ी महती जिम्मेदारी है आमजनों  की आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का सबसे सशक्त माध्यम पत्रकार ही  हैं।मंदसौर की कीर्ति चारों ओर फैले यह दायित्व सब पत्रकार मित्रों का है आपने कहा कि कोरोना काल में मंदसौर के पत्रकारों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है। शासन को देश हित में नीति निर्धारण करने में पत्रकारों  से श्रेष्ठ मार्गदर्शन प्राप्त होता है आपने कहा कि मप्र में शासन द्वारा पत्रकारों के हित में कोई नीति नहीं बनाई गई है शासन का भी यह कर्तव्य है कि वह  पत्रकारों के हित में कारगर नीति बनाएं और उनकी सुख सुविधा का ध्यान रखें। आपने मंदसौर जिला प्रेस क्लब द्वारा बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा के आयोजन में उन्हें आमंत्रित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की एवं सभी के प्रति मंगलकामनाएं भी प्रकट की।
 इस अवसर पर प्रख्यात वास्तुविद जिन्होंने नए संसद भवन की वास्तु डिजाइन तैयार करने में अग्रणी भूमिका निभाई डॉ. कैलाश विश्वकर्मा ने कहा कि  हमारे देश में वैदिक गणित, वास्तु का महत्वपूर्ण स्थान है इसके महत्व को हमें समझना भी चाहिए और प्रचारित भी करना चाहिए। नासा अंतरिक्ष संस्था जो भी भविष्यवाणियां करती है वह हजारों साल पहले हमारे पंचांगों में उल्लेखित है। आपने माघ मास की पंचमी जो मां सरस्वती के अवतरण का दिन है इसके महत्व को भी प्रतिपादित किया। आरंभ में स्वागत भाषण मंदसौर जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष ब्रजेश जोशी ने दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं मंदसौर जिला प्रेस क्लब के मार्गदर्शक सुरेंद्र लोढ़ा, संरक्षक संजय पोरवाल वरिष्ठ पत्रकार महावीर अग्रवाल डॉ. घनश्याम बटवाल प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष संजय लोढ़ा, प्रकाश सिसोदिया, कोषाध्यक्ष राहुल सोनी, सह सचिव महेश जैन, संगठन सचिव अनिल जैन, संजय वर्मा, गायत्री प्रसाद शर्मा, संयुक्त सचिव नवीन जैन, वरिष्ठ पत्रकार दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष नेमीचन्द राठौर, प्रवक्ता व युवा प्रेस क्लब अध्यक्ष महावीर जैन, प्रचार मंत्री रमेश भाटी जगदीश वसुनिया तथा जिला प्रेस क्लब परिवार के सर्वश्री आलोक शर्मा, अशोक त्रिपाठी, ओम प्रकाश सोनी, सुरेश भावसार,राजेश पाठक, मनीष पुरोहित,शंभुसेन राठौड़ ललित पटेल,राव प्रीतेश सिंह, सचिन जैन, गौरव जोशी, पंकज परमार ,रमेश चौहान, विपिन चौहान गोलू,शंकर ककनानी,  सलमान कुरेशी,नवनीत शर्मा, शाहिद पठान, ललित भाटी, जगदीश वसुनिया, रोहित सोलंकी बंटी वर्मा व डॉ. देवेन्द्र पुराणिक,अखिलेश शर्मा आदि उपस्थित थे। संचालन राहुल सोनी ने किया आभार प्रकाश सिसोदिया ने माना।
Chania