Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

गोल चौराहा पर जाम की स्थिति सुधरेंगी, नपा ने बनाई योजना
मंदसौर जनसारंगी।
सब्जी मंडी होने के बाद भी मंदसौर में गोल चौराहा, जीवागंज समेत कई क्षेत्रों में सड़क पर सब्जी का कारोबार हो रहा है जिसके कारण सुबह जाम की स्थिति बन रहीं है। लोगों को आना-जाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में गोल चौराहा से सड़क पर लग रहीं सब्जी मंडी को हटाने की योजना नपा ने तैयार की है। पिछले बीस सालों से सब्जी व्यापारी यहीं बैठकर व्यापार कर रहे है। शुक्रवार को कलेक्टर गौतमसिंह और एसपी अनुराग सुजानिया ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखा, और सब्जी व्यापारियों के लिए नई जगह का भी चुनाव किया। अब सड़क पर बैठे सब्जी व्यपारियों को पुरानी सब्जी मंडी में किसान मॉल के समीप बिठाया जाऐगा।
पुरानी कृषि उपज मंडी गोल चौराहा के बाहर सब्जी विक्रेता अस्थाई रूप से बैठे है। इस मार्ग पर गोल चौराहा बगीचे के समीप से मंडी के गेट के पार तक करीब 50 से अधिक सब्जी विक्रेता अपनी दुकानें लगाते हैं। सब्जी विक्रेता सड़क के दोनों अपनी दुकाने लगाने से मार्ग पर यातायात बाधित हो रहा है। इसके साथ ही इस मार्ग के दुकानदारों के यहां सामान लेकर पहुंचने वाले ट्रक व अन्य वाहनों की आवाजाही होने पर कई बार बहुत देर तक जाम की स्थिति बनती है। इसी को लेकर सब्जी विक्रेताओं को इस मार्ग से हटाने के लिये कई बार नपा के पास शिकायते भी पहुंच रही थी। यातायात व्यवस्था में सुधार एवं शिकायतों को देखते हुए नपा अब सड़क को सब्जी विक्रेताओं से मुक्त करवा रही है। इसके लिये नपा ने एनाउंस भी किया है। शुक्रवार को कलेक्टर गौतमसिंह व पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया गोल चौराहा पर पहुंचे। यहां पर लग रही सब्जी की दुकानों को देखा। कलेक्टर ने नपा सीएमओ व अधिकारियों को निर्देश दिये की सब्जी विक्रेताओं को सड़क से हटाकर पुरानी सब्जी मंडी के अंदर बिठाया जाए। इससे सब्जी विक्रेताओं का काम-काज भी प्रभावित नहीं होगा और सड़क पर यातायात व्यवस्था में भी सुधार हो जाएगा। इसके बाद नपा ने पुरानी सब्जी मंडी के भीतर किसान शॉपिंग मॉल के समीप साफ-सफाई शुरू की है। नपा के अधिकारियों का कहना है कि एक-दो दिन में सब्जी विक्रेताओं को नए स्थान पर बिठाया जाएगा।
उल्लेखनिय है कि गोल चौराहा पर पुरानी सब्जी मंडी के बाहर सड़क पर करीब 20 साल से सब्जी विक्रेताओं द्वारा दुकाने लगाई जा रही है। घंटाघर सब्जी मंडी से हटाए जाने के बाद वर्ष 2002 में सब्जी विक्रेता यहां आए थे। लेकिन उस समय से अब शहर का यातायात बढ़ा है, गोल चौराहा की सड़क पर भी सुबह से रात तक वाहनों की आवाजाही रहती है। ऐसे में लोगों को परेशानी हो रही है। इसी परेशानी को देखते हुए नपा द्वारा सड़क से सब्जी विक्रेताओं को हटाया जा रहा है।

Chania