Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

चरित्र शंका में पति करता था प्रताड़ित, पत्नी अड़ गई थी तलाक लेने पर
सीतामऊ जनसारंगी।
अपराधियों को पकड़कर हवालात में भेजने वाली पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था, पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करते हुए उसे प्रताड़ित करता था इसी को लेकर पत्नी तलाक पर अड़ गई थी। घरेलू हिंसा का यह मामला जब सीतामऊ थाने पर पहुंचा तो थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति ने दोनो को एक करने के लिए कोशिश की, जब कानून से बात नहीं बनी तो उन्होंने अनोखे तरीके से उन्होनें उलझे रिश्ते को सुलझाया, दोनो के सामने गंगाजल रखकर टूटे हुए रिश्ते को एक बार फिर से जोड़ दिया।
मामला सीतामऊ थाने के भगोर गांव का है। यहां रहने वाले दिनेश सोलंकी का पत्नी यशोदा के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था। बिगड़ा रिश्ता थाने तक पहुंचा। पत्नी ने पति के खिलाफ सीतामऊ थाने में शिकायत दर्ज करवा दी थी। पत्नी का आरोप था कि चरित्र शंका में पति उसे प्रताड़ित करता है। इस कारण वह पति के साथ नहीं रहना चाहती है। उसे तलाक चाहिए।
पुलिस ने दोनों के रिश्तों को पटरी पर लाने की कोशिश की और उनकी काउंसिलिंग की। हालांकि पत्नी घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक पर अड़ गई। दोनों एक- दूसरे के साथ रहने को तैयार ही नहीं हो रहे थे। करीब 2 घंटों की समझाइश के बाद टीआई ने कांस्टेबल को गंगाजल लाने को कहा। पुलिस ने दोनों के सामने गंगाजल रखा और उसे साक्षी मानकर कहा कि दोनों शांति से अपनी बात रखो। इसके बाद गंगाजल के सामने तय करो कि आगे क्या करना है। इस पर पति-पत्नी शांत हुए और गंगाजल को साक्षी मानते हुए गिले-शिकवे भुलाकर साथ रहने को तैयार हो गए। इतना ही नहीं फिर कभी विवाद नहीं करने की कसम भी खाई।
सीतामऊ टीआई दिनेश प्रजापति ने बताया दोनों में घरेलू विवाद था। इनके छोटे-छोटे बच्चे हैं। हम दोनों के बिगड़़ते हुए रिश्तों को सुलझाना चाहते थे। ताकि तलाक के बाद बच्चों के भविष्य पर असर नहीं पड़े। ग्रामीण इलाकों में धार्मिक प्रवृत्ति के लोग होते हैं। यहां गंगाजल को सबसे पवित्र माना जाता है। हमने गंगाजल मंगवाया और दोनों ने गंगाजल की कसम खाकर पुरानी बातें भुला कर हंसी खुशी साथ रहने के लिए राजी हुए हैं। हम 15 दिन बाद फिर से दोनों की काउंसिलिंग करेंगे।

Chania