Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

 मंदसौर । अग्रवाल समाज देसी पंचायत मंदसौर के अध्यक्ष पद के निर्वाचन मैं आशीष गुप्ता एवं अरविंद कागला के बीच में सीधा मुकाबला था जिसमें आशीष गुप्ता 31 मतों के अंतर से विजय हुए। आशीष गुप्ता के विजयी होते ही वर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में भव्य विजय जुलूस महाराजा अग्रसेन मांगलिक भवन से निकला जोकि गणपति चौक स्थित भगवान श्रीद्विमुखी चिंताहरण गणपति मंदिर एवं श्री नरसिंह मंदिर पहुंचा । जहां नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
 अग्रवाल देशी पंचायत के चुनाव रविवार को महाराजा अग्रसेन मांगलिक भवन में निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट नवीन कोठारी के सानिध्य में संपन्न हुए।  मतदान को लेकर समाज में भारी उत्साह देखा गया । प्रातः 11:00 से दोपहर 2:00 तक आयोजित मतदान में प्रथम 1 घंटे में 50 फ़ीसदी मतदान के रूप में 85 मत गिर चुके थे। प्रथम मत मातृशक्ति श्रीमती शशि गुप्ता ने डाला।   शेष 2 घंटे  और मतदान चला 170 मतदाताओं में से 159 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान में  159 मतदाताओ ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें से एक भी मत निरस्त नहीं हुआ।  अध्यक्ष पद हेतु आशीष अनिल गुप्ता को 94 अरविंद राजमल कागला  को 63 मत प्राप्त हुए ओर 31 मतों के अंतर से आशीष गुप्ता विजयी हुए। चुनाव में उम्मीदवार के रूप में संतोष मोहनलाल गोयल ने आशीष गुप्ता को अपना समर्थन दे दिया था फिर भी संतोष गोयल को 2 मत प्राप्त हुए । वैसे सन्तोष गोयल द्वारा आशीष गुप्ता को समर्थन देने से आशीष गुप्ता एवं अरविंद कागला के मध्य  चुनाव में सीधा मुकाबला हो गया था । 
आशीष गुप्ता के चुनाव में विजयी होते ही अग्रसेन मांगलिक भवन परिसर में समाज बंधुओं ने श्री गुप्ता एवं वर्तमान अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ,  सकल जैन समाज के नव मनोनीत अध्यक्ष  राजमल गर्ग अंकित, समाज के संयोजक नंदकिशोर अग्रवाल, संरक्षक विनोद गर्ग अंबिका , अनिल गुप्ता महासचिव ओम अग्रवाल सर , चुनाव में आशीष गुप्ता को समर्थन देने वाले संतोष गोयल , अरविंद कागला सहित  समाज के अन्य वरिष्ठ जनों  का ढोल धमाकों के साथ भव्य स्वागत किया।
 श्री गुप्ता ने परिसर में भगवान नरसिंह के दर्शन किए और भव्य विजय जुलूस के रूप में खुली जीप में नव निर्वाचित अध्यक्ष व सभी समाज बंधु वाहनों के माध्यम से नरसिंहपुरा से गणपति चौक पहुंचे और वहां भगवान गणेश जी एवं भगवान नरसिंह जी के दर्शन किए । तत्पश्चात जुलूस शुक्ला चौक , सांखला चौक नयापुरा रोड हुआ महाराणा प्रताप बस स्टैंड पहुंचा।  जहां पर अग्रवाल समाज देसी पंचायत , अग्र उत्सव महिला क्लब एवं अग्रवाल हेल्प फेडरेशन कोबरा ग्रुप द्वारा भव्य स्वागत किया गया।  
समाज द्वारा नगर में प्रथम बार  खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा आयोजित फाग   फाग यात्रा का भव्य स्वागत किया। अग्रवाल हेल्प फेडरेशन द्वारा जुलूस में आईस कैंडी वितरित की गई ।
Chania