Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार

 साइक्लोथान 3 में 267 बच्चों एवं नगर वासियों ने की शिरकत, 
मंदसौर-मारवाड़ी युवा मंच शाखा मंदसौर द्वारा साइक्लोथान 3 के तहत मंदसौर शहर में रविवार को प्रात साइकिल रैली निकाली गई ,रैली में भाग लेने वाले सभी 267 प्रतिभागियों को मंदसौर के वरिष्ठ विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी  गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया I समारोह में विशेष अतिथि के रूप में मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व  प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल, समाजसेवी नाहरू भाई , मनीष  मुजावदिया(गीतांजली मोटर्स) जगदीशचन्द चौधरी, एडवोकेट गौरव  रत्नावत ,आशीष गुप्ता एवं विजय सुराणा उपस्थित थे I मंदसौर शाखा अध्यक्ष दिलीप सेठिया ,सचिव ऋषभ पोरवाल, महिला शाखा अध्यक्ष  श्रीमती रानी अनिल अग्रवाल, सचिव श्रीमती किरण गणेश सोनगरा मंचस्थ थे I आरंभ में अतिथियों ने नूतन खेल परिसर से सायकिल रैली को भगवा ध्वज फहराकर रवाना किया.I
इस अवसर पर मंदसौर के वरिष्ठ विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच सेवा प्रकल्पों के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय संगठन है इस संगठन की भूमिका मंदसौर शहर के प्रत्येक कार्यक्रम में दिखाई पड़ती है युवाओं को आज साइकिल रैली के माध्यम से मारवाड़ी मंच ने एक संदेश दिया है की स्वस्थ रहना है तो प्रतिदिन हमें भी साइकिल चलाना होगी I आज के इस  आपाधापी के दौर में संगठनों के माध्यम से सेवा प्रकल्प चलाना अपने आप में एक बड़ा कार्य हैं.I व्यक्ति खुद के लिए तो समय निकाल सकता है लेकिन समाज के लिए समय निकालने वाला बिरले लोग होते हैं.I समाज सेवा के लिए जो समय निकलता है उन्हें ईश्वर भी कार्य करने की शक्ति और प्रेरणा देता हैं.I विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि  मारवाड़ी युवा मंच  समाज में अच्छे और सकारात्मक आयोजन करता है और इन आयोजनों से आमजन जुड़ता है तो उन्हें भी कार्य करने की प्रेरणा मिलती हैं.I आपने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच द्वारा देश में कैंसर जागरूकता का अभियान चला रखा है और मंदसौर शहर में भी कैंसर डिटेक्शन व्हेन से दो बार जागरूकता का अभियान चलाया गया था जिसका लोगों को लाभ मिला है I 
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने कहा कि लगातार 2 वर्षों से साइकिल रैली के आयोजन में उन्हें सम्मिलित होने का अवसर मिला I रैली को लेकर बच्चों एवं बड़ों में काफी उत्साह था I सायकिल रैली समाज को एक संदेश देने  के उद्देश्य से निकाली गईं तो वहीं स्वस्थ और मस्त रहने का संदेश भी मारवाड़ी मंच द्वारा दिया गया,I मारवाड़ी मंच के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष  नरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी मंच के सेवा प्रकल्प देश में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे हैं.I कैंसर डिटेक्शन वेन के माध्यम से कैंसर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं.I तो वहीं दिल्ली में मारवाड़ी युवा मंच का एक भव्य भवन बनकर तैयार हो रहा है जिसमें आईएसएस और आईपीएस की ट्रेनिंग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था रहेगी I 
मारवाड़ी मंच द्वारा आयोजित साइकिल रैली के आयोजन को लेकर मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर  गुप्ता एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने  दूरभाष पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की I स्वागत उद्बोधन मंच अध्यक्ष दिलीप सेठिया ने दिया,I साइकिल रैली का नईआबादी में पालीवाल रेस्टोरेंट पर अंकुश पालीवाल मित्र मंडल द्वारा स्वागत किया गया तथा सभी बच्चों को गीतांजली मोटर्स द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
 अतिथियों का स्वागत मारवाड़ी युवा मंच के सर्व श्री संजय वर्मा ,नरेंद्र त्रिवेदी ,प्रोजेक्ट चेयरमैन विश्व मोहन अग्रवाल, सौरभ सोमानी, विवेक पालीवाल , अनिल अग्रवाल,  डाक्टर दीपक अग्रवाल,  संदीप जैन, पंकज मित्तल, सुमित मित्तल, सुनील भदानिया, मनीष जैन, दिलीप रांका , संजय दोषी, अंकुश पालीवाल,जगदीश काला ,नेहा मित्तल, उषा कुमावत, साक्षी जैन, प्रिया पालीवाल ,पल्लवी नागदा ,प्रतिभा भट्ट, रानी जैन सहित बड़ी संख्या मे पदाधिकारी एवं सदस्यगण ने किया I समारोह में गणमान्य जन एवं स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित थे I कार्यक्रम का संचालन पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र त्रिवेदी ने किया तथा आभार महिला शाखा अध्यक्ष श्रीमती रानी अग्रवाल ने माना I Initial Content was in this textarea
Chania