Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
डीन के खिलाफ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर हड़ताल पर

रतलाम मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को बड़ा मामला सामने आया है। मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण सिंह बघेल सहित तीन डॉक्टर्स ने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता के घर में घुसकर ही मारपीट कर दी। डॉक्टर इस बात से नाराज थे कि डीन शराब के नशे में थे, साथी डॉक्टर की पत्नी को ही प्राइवेट रूम देने से मना कर दिया।

इधर, डीन का कहना है कि इलाज के लिए दूसरे अच्छे इंतजाम कर रखे थे। बहरहाल, मारपीट करने वाले डॉक्टर्स पर प्रकरण दर्ज हो गया है। अब बुधवार से डीन के खिलाफ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे।

दरअसल, मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राहुल मेडा की पत्नी की डिलीवरी मेडिकल कॉलेज में हुई। प्राइवेट रूम अलॉट कर दिया। यहां से विवाद की शुरुआत हो गई। मेडिकल कॉलेज के डीन का कहना है कि बिना पूर्वानुमति के प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया। प्राइवेट वार्ड लंबे समय से बंद है, सुविधा नहीं होने से प्रसूति वार्ड में शिफ्ट होने का बोला।

रात 8.10 बजे अपनी पत्नी रेखा गुप्ता के साथ घर पर था, तभी डॉ. प्रवीणसिंह बघेल, डॉ. शैलेंद्र डावर, डॉ. शैलेंद्र चौहान घर पर आए और गालियां देने लगे। तीनों ही मारपीट करने लगे। पत्नी बीचबचाव करने आई तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की।

पड़ोसी कोमल ने घटना देखी। तीनों धमकी देकर गए कि आइंदा स्टाफ के लोगों को प्राइवेट वार्ड देने से मना किया तो जान से मार देंगे। मामले में पुलिस ने डॉ. प्रवीणसिंह बघेल, डॉ. शैलेंद्र डावर, डॉ. शैलेंद्र चौहान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

इमरजेंसी चालू रहेगी
डॉ. बघेल ने बताया कि अभी रतलाम मेडिकल कॉलेज में हड़ताल हो रही है। कोई भी डॉक्टर काम नहीं करेगा। इमरजेंसी चालू रहेगी। यदि डीन को नहीं हटाया जाता है तो गुरुवार से इमरजेंसी सेवा को भी बंद कर दिया जाएगा।

दोनों पक्ष आए थे
दोनों पक्ष शिकायत लेकर थाने पर आए थे। डीन के बयानों के आधार पर तीन डॉक्टरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। दूसरे पक्ष ने भी लिखित में आवेदन दिया है। जांच की जा रही है। - राजेंद्र वर्मा, टीआई, औद्योगिक क्षेत्र थाना


Chania