Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल बेदला उदयपुर राजस्थान द्वारा नि:शुल्क मेगा सर्जरी शिविर का आयोजन 19 दिसम्बर से 14 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जा रहा है । जिसमें नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श, जांच एवं ऑपरेशन किए जाएंगे  साथ ही नि:शुल्क परामर्श एवं रक्त एवं मुत्र की जांच, ऑपरेशन,  सामान्य वार्ड में भर्ती, नि:शुल्क इसीजी, एक्सरे, सोनोग्राफी, इको कार्डियोग्राफी, मेमोग्राफी, युरोप्लोमेट्री, सीरम, पीएसए  एवं प्रोस्टेट हेल्थ, नि:शुल्क होगा तथा एमआरआई एवं सीटी स्केन जांच केवल 1500 रूपये में की जाएगी, नवजात शिशु की सम्पूर्ण सुरक्षा के साथ सामान्य एवं सिजेरियन डिलेवरी भी नि:शुल्क की जाएगी ।
शिविर में आने एवं जाने के लिए अंबेरी पुलिया उदयपुर से नि:शुल्क वाहन की सुविधा भी मिलेगी । हॉस्पीटल में मेडिसीन विभाग, मस्तिष्क रोग विभाग, ह्दय रोग विभाग, कैेंसर रोग विभाग, पेट एवं लीवर रोग विभाग, मधुमेह थाईराईड एवं हार्मोन रोग विभाग, जनरल मेडिसीन विभाग, गुर्दा रोग विभाग, मुत्र रोग सर्जरी, बाल एवं नवजात शिशु सर्जरी,  जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग, केंसर रोग सर्जरी विभाग, पेट एवं लीवर रोग सर्जरी विभाग, बर्न एवं प्लास्टीक सर्जरी विभाग, न्यूरो सर्जरी विभाग, नाक, कान, गला रोग विभाग, वक्ष एवं क्षय रोग विभाग, स्त्री एवं प्रसुति रोग विभाग, मनोचिकित्सा विभाग, बाल एवं शिशु रोग विभाग, आर्थो एवं स्पाईन विभाग, नेत्र रोग विभाग, चर्मरोग विभाग की  सुविधाएं उपलब्ध है ।
जहां लकवा एवं मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुलाभ वाजपेयी, इंटरवेशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सीपी पुरोहित, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज महाजन, पेट एवं लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष मेहता, फिजिशियन डॉ. के.आर. शर्मा, डॉ. नितेश पतीरा, डॉ. जगदीश विश्नोई, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. मोहित नरेडी, जनरल सर्जन डॉ. एम.एम. मंगल,  डॉ. के.सी.यास,यूरो लॉजिस्ट एवं स्किन्स्ट्रःशनल सर्जन डॉ. हनुवंत सिंह राठौर, न्यूरो एवं स्पाईन सर्जन डॉ. नरेन्द्र मल, बाल एवं नवजात शिशु सर्जन डॉ. प्रवीण झंवर, कंन्सलटेन्ट जी.आई सर्जन डॉ. विकेंश कुमार जोशी, केंसर रोग सर्जन डॉ. सौरभ शर्मा, स्पाईन एवं जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. अनुरोध शाडिल्य, नाक-कान-गला विशेषज्ञ डॉ. शिव कोशिक, बर्न एवं प्लास्टीक सर्जन डॉ. गुरूभुषण , स्त्री एवं प्रसुति रोग सर्जन डॉ. राजरानी शर्मा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र चौधरी अपनी सेवाएं देगें । अस्पताल में मुख्यमंत्री चिरंजीवि स्वास्थ्य बीमा योजना, राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना, कर्मचारी राज्य बीमा योजना, जननी सुरक्षा योजना एवं सभी इंश्योरेंस एवं टीपीए के केस-लेस ईलाज के लिए अधिकृत सुविधाएं उपलब्ध है । इसके साथ ही सातो दिन 24 ही घंटे अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध है ।

Chania