Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
गरोठ(नि.प्र.) स्व.श्री मदनलाल अग्रवाल स्व.श्री नंदलाल अग्रवाल की स्मृति में गरोठ क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में दशहरा मैदान पर आयोजित आठ दिवसीय अखिल भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को संगम महिदपुर क्रिकेट टीम ने कैथुली राजस्थान क्रिकेट टीम एवं बिशनिया क्रिकेट टीम को पराजित कर टुर्नामेंट में तीसरे दिन लगातार दो मैच जीते।क्रिकेट महाकुंभ में शुक्रवार को पहला मैच मालवीय क्रिकेट टीम गरोठ एवं कैथूली क्रिकेट टीम राजस्थान  क्रिकेट टीम के बीच खेला गया जिसमें मालवीय गरोठ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर 12 ओवर के मैच में 04 विकेट खोकर 96 रन बनाये।कैथुली राजस्थान टीम ने 96 रन के जवाब में बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर 04 गेंद 97 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की गई।कैथुली की ओर बल्लेबाज रोहित राणा 22 गेंद पर 33 रन बनाकर अच्छी बल्लेबाजी कर अपनी टीम को विजय अहम भूमिका निभाई।दुसरा मैच संगम महिदपुर एवं बिशनिया टीम के मध्य खेला गया जिसमें बिशनिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर के मैच 5 विकेट खोकर 102 रन बनाये।बिशनिया टीम के बल्लेबाज गुज्ज बन्ना ने 49 रन बनाये।संगम महिदपुर ने 7 ओवर 2 गेंद पर बड़ी आसानी 4 विकेट खोकर 103 रन बनाकर शानदार जीत हासिल की गई।महिदपुर टीम के बल्लेबाज कपिल टांक 41 रन का योगदान देकर अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।तीसरा मैच संगम महिदपुर एवं कैथुली टीम के बीच में हुआ जिसमें अतिथि के रुप में उपस्थित गरोठ एसडीएम रविन्द्र परमार ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का टॉस करवाया।मैच में कैथुली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर के मैच में 6 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाये।कैथुली टीम के बल्लेबाज महेश ने 32 गेंद पर 59 रन बनाकर शानदार पारी खेली।संगम महिदपुर टीम ने कैथुली टीम के 87 के स्कोर के जवाब में 7 ओवर 5 गेंद में मात्र 2 विकेट पर 89 रन स्कोर बनाकर मैच जीत लिया।महिदपुर टीम बल्लेबाज अमन अली ने 16 गेंद पर 37 रन की अच्छी पारी खेलते हुए महिदपुर को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की
शुक्रवार के तीनों मैच की एम्पायर पप्पु अग्रवाल विशाल वर्मा जितेन्द्र सेठी अकुंश कंरट के द्वारा की गई और कॉमेड्री अरुण गिरोठिया एवं अन्सार मेव ने की स्कोरिंग आशीष उपलाविया यश मालवीय कपिल मालवीय के द्वारा की गई।आयोजन क्लब अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि टुर्नामेंट के चौथे 30 दिसम्बर शनिवार को आलोट,सुवासरा, नीमच,भवानीमण्डी राजस्थान  के बीच मैच खेले जायेगें।


Chania