Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
गरोठ(नि.प्र.) स्व.श्री मदनलाल अग्रवाल स्व.श्री नंदलाल अग्रवाल की स्मृति में गरोठ क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में दशहरा मैदान पर आयोजित आठ दिवसीय अखिल भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे दिन रविवार दो क्वार्टर फाइनल मैच हुए जिसमें आलोट ने महिदपुर को पराजय कर और जावरा पिपलियाजत्ति अहमदाबाद को पराजय कर टुर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई।रविवार को पहला मैच कोड़री इलवेन आलोट एवं संगम महिदपुर के बीच खेला गया जिसमें संगम महिदपुर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर मैच 6 विकेट खोकर 130 रन बनाये।महिदपुर के बल्लेबाज आदिल मंसुरी ने 22 गेंद पर 38 रन बनाये बल्लेबाज सलमान ने 22 गेंद पर 35 बनाये।महिदपुर टीम के 130 रन के जवाब में आलोट टीम ने बल्लेबाजी करते हुए टीम के बल्लेबाज आजम अगवान ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर 27 गेंद पर 66 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और इस मैच को आलोट ने 10 ओवर 4 गेंद में 135 रन बनाकर शानदार जीत कर स्पर्धा में सेमीफाइनल में पहुंच गई।दुसरा मैच यंग ब्लड़ क्रिकेट टीम जावरा एवं पिपलियाजत्ती(अहमदाबाद) के मध्य खेला गया जिसमें जावरा टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 12 ओवर के मैच में 9 विकेट खोकर 141 रन बनाये।जावरा टीम के बल्लेबाज सोहेल ने 21 गेंद पर 56 रन बनाये,बल्लेबाज वीरेन्द्र ने 18 गेंद पर 33 रन बनाये।पिपलियाजत्ति के गेदबाज मनीष 3 विकेट लिये।जावरा टीम के 141 रन के जवाब में पिपलिया टीम ने 12 ओवर 9विकेट खोकर 127 रन ही बना पाये पिपलिया टीम के बल्लेबाज जितेन्द्र गुर्जर 17 गेंद पर 40 रन बनाये।।जावरा टीम गेंदबाज इकबाल ने अच्छी गेंदबाजी कर 4 विकेट लिये और जावरा टीम को जीत दिलाये जाने में अहम भूमिका अदा की गई और मैच जावरा टीम ने 14 रन से जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई।
रविवार के दोनों क्वार्टर फाइनल मैच की एम्पायर पप्पु अग्रवाल जितेन्द्र सेठी  अकुंश कंरट के द्वारा की गई और कॉमेड्री अरुण गिरोठिया एवं अन्सार मेव ने की स्कोरिंग आशीष उपलाविया यश मालवीय कपिल मालवीय के द्वारा की गई।आयोजन क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया क्रिकेट टुर्नामेंट में आज सोमवार को प्रात:10 बजे से गुजरात की आणंद राजस्थान की बांसवाड़ा टीम मध्यप्रदेश की उज्जैन एवं दुधाखेड़ी टीमों के बीच मैच होगें।


Chania