Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार
मंदसौर। जिलेभर में कई जगहों पर चक्काजाम और नारेबाजी...वाहनों की लंबी कतारें तो पुलिस की मशक्कत...परेशान यात्री...यह नजारा था राजमार्ग सहित शहर की कई सडकों का। मामला था हिट एंड रन के विरोध में हड़ताल और प्रदर्शन का। शहर के दोनों बस स्टैंड पर बस चालकों एवं परिचालकों ने बसों को सुबह से एक जगह खड़ा कर दिया है। जिलेभर में चालकों एवं परिचालकों ने नए कानून को काला कानून बताते हुए जमकर प्रदर्शन किया। बसों के नहीं चलने से यात्री भी परेशान होते रहे। इधर टेंपो सहित अन्य वाहनों के भी पहिए थम गए। राजमार्ग पर हुए प्रदर्शन के चलते वाहनों की कतार लग गई। इस दौरान पुलिस को खासी मशक्कत करना पड़ी।
ये हिट एंड रन कानून
हिट एंड रन केस को लेकर पहले से कानून है लेकिन अब केंद्र सरकार नया कानून लेकर आई है। अभी तक हिट एंड रन में ड¬ाइवर की थाने से जमानत हो जाती है साथ ही दो साल की सजा का प्रावधान भी है। लेकिन अब इसमें वाहन चलाने वाले ड¬ाइवरों को अधिकतम 10 साल की सजा होगी, इसके साथ ही 7 लाख जुर्माना लगाने का प्रावधान भी किया गया है। इस कानून के लागू होने के बाद से कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।
यह कहा चालकों ने
प्रदर्शन कर रहे चालकों और वाहन मालिकों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि पचास लाख तक का भारी जुर्माना और दस साल की सजा का प्रावधान वाले काले कानून को वापस लिया जाए। चालकों का कहना था कि कोई भी चालक जानबूझकर दुर्घटना नहीं करता। नए कानून में गलती से यदि चालक से कोई हादसा हो जाता है तो उसका और उसके परिवार का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। वाहन मालिक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि वाहन चालक और परिचालक साथी संविधान के हर नियमों का पालन करने के लिए प्रतिबध्द हैं लेकिन हिट एंड रन केस के नए प्रावधान जिससे चालक साथियों का जीवन बर्बाद हो जाएगा। हमें अपने हितों की लड़ाई खुद को लडना पड़ रही है। आज चालक और परिचालक सभी साथ मिलकर पूरी ताकत के साथ विरोध कर रहे है। मोटर व्हीकल एःट के प्रावधान को लेकर राष्ट¬पति, प्रधानमंत्री, केन्द्र सरकार के परिवहन मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद एवं विधायक के नाम ज्ञापन तैयार किया है।
कहा क्या हुआ, क्या स्थिति बनी
-शामगढ़ में डिंपल चौराहा पर ड¬ाइवर यूनियन ने प्रदर्शन किया। यहां चक्काजाम करके नारेबाजी की गई।
-दलौदा फोरलेन स्थित प्रगति चौराहा पर लंबा जाम लग गया। इसके बाद टीआई संजीवसिंह परिहार और टीम को खासी मशक्कत करना पड़ी। बाद में जाम खुलवाया गया।
-शहर के महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर बस ड¬ाइवर और खल्लासी ने चक्काजाम किया। यहां रिःशा और टेंपो बंद करा गए। सवारी को उतारकर वाहन खड़े करवाए गए।
-नाहरगढ़ पशु चिकित्सालय के सामने वाहनों को रोककर चालकों को माला पहनाई गई। उनसे हड़ताल में शामिल होने की अपील की गई।
-मंदसौर के बीपीएल चौराहा पर भी वाहन चालकों ने प्रदर्शन कर जाम गया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
-राजमार्ग स्थित एसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। जिसके बाद पुलिस ने व्यवस्था संभाली।
-पिपलियामंडी हाईवे पर भी चालकों ने प्रदर्शन किया। यहां भी लंबा जाम लग गया। इसके बाद पुलिस ने खुलवाया।
-इधर सांची दुग्ध संघ के वाहन चालक भी हड़ताल में शामिल थे। जिसके कारण एक आदेश भी जारी हुआ। जिसमें दुग्धि िसमतियों का दुग्ध संकलन शाम से बंद रखने की बात कहीं।
-गरोठ में ड¬ाइवर एकता संघ ने सरदार पटेल चौराहा से रैली निकाली। तहसील परिसर पहंचकर अनुविभागीय अधिकारी रवींद्र परमार को शासन के नाम ज्ञापन सौंपा।

Chania