Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म

सीबीएन ने घेराबंदी कर डाली दबिश, तस्कर गिरफ्तार

नीमच। मादक पदार्थ तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान में सीबीएन नीमच टीम को बड़ी सफलता मिली। जीवन तहसील के बामनिया गांव में तस्कर के घर की घेराबंदी कर दबिश दी। टीम को देख तस्कर ने भागने का प्रयास किया। लेकिन घेराबंदी पुख्ता होने से उसके मंसूबे विफल हो गए। घर की तलाशी में टीम ने 8 किलो 300 ग्राम अफीम और 223 किलो 500 ग्राम डोडाचूरा (66 किलो सीपीएस डोडाचूरा) जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
उप नारकोटिक्स आयुक्त डॉ. संजय कुमार ने बताया कि विशेष खुफिया जानकारी मिली थी कि जीवन तहसील के बामनिया में एक व्यक्ति ने अफीम व डोडाचूरा का अवैध भंडारण कर रखा है। जो तस्करों को सप्लाई करने की तैयारी में है। सूचना पर नीमच सीबीएन के अधिकारियों की टीम गठित कर सोमवार रात को दबिश के लिए रवाना की। टीम ने गांव में पहुंचकर संदिग्ध घर की पहचान की और घेराबंदी कर दबिश दी। टीम को देख तस्कर ने भागने का प्रयास किया। लेकिन टीम ने उसे दबोच लिया। घर की तलाशी लेने पर कोई सफलता नहीं मिली। जब गहनता से जांच व पूछताछ की तो तस्कर ने मादक पदार्थ रखने की जगह बताई। टीम ने फिर से तलाशी ली तो तीन प्लास्टिक की थैलियों में भरकर रखी 8 किलो 300 ग्राम अफीम तथा 16 प्लास्टिक के काले बोरों में भरा 223 किलो 500 ग्राम डोडाचूरा मिला। इसमें 66 किलो सीपीएस डोडाचूरा भी शामिल था। टीम ने मौके पर कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर अफीम व डोडाचूरा जब्त कर आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर सीबीएन आफिस पहुंची। जहां एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Chania