Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
आगे से संचालित होगा सही समय पर विद्यालय जिम्मेदार अधिकारी
राजू परिहार
शामगढ़/जनसारंगी न्यूज ।
आज जहां पर शिक्षा के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है की बच्चों को शिक्षा समय पर मिले और वह अध्ययन कर अपना अपने परिवार का अपने नगर का अपने देश का नाम रोशन करें और शिक्षा प्राप्त कर अच्छे अंकों से परीक्षा में उत्ताीर्ण हो लेकिन सरकार को क्या पता कि उनके द्वारा हजारों और लाखों रुपए खर्च कर विद्यालय में शासकीय शिक्षक शिक्षिकाओं की नियुक्ति की गई है उनके द्वारा पूरी तरह से ईमानदारी से कार्य किया जा रहा है या नहीं सरकार को क्या पता कि उनके द्वारा दी गई हजारों की  पगार पाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं जिनके द्वारा विद्यालय देरी से खोल व जल्दी बंद कर दिए जाते हैं।
ऐसा ही मामला शामगढ़ नगर में देखने को मिला जिसमें शामगढ़ में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 2 में कई दिनों से स्कूल शासन के समय अनुसार नहीं खुल रहा था और यह स्कूल हमेशा से देरी से खुलता था और जल्द ही बंद कर दिया जाता था जिला कलेक्टर शासकीय विद्यालय का समय प्रात: 10  बजे से था जबकि यह खुलता था 11  बजे और शाम को भी जल्द ही बंद कर दिया जाता था इसकी समस्या जब ष्ष्दैनिक जन सारंगीष्ष् के पास पहुंची तो दैनिक जन सारंगी के शामगढ़ पत्रकार राजू परिहार जब इसकी जानकारी लेने विद्यालय पहुंचे तो वस्तु स्थिति साफ हुई कि विद्यालय 11  बजे ही खुलता है और जिलाधीश के और शिक्षा विभाग के आदेश की सरेआम उड़ रही है धज्जियां तब दैनिक जनसारंगी में  समाचार प्रकाशित किया गया कि नहीं खुलते हैं समय पर विद्यालय जिम्मेदारों को भी नहीं पता है शासन के द्वारा समय पर खुलने वाला समय शीर्षक का समाचार प्रकाशित किया गया जिसके बाद शिक्षा विभाग के  उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान में लिया गया और संबंधित विद्यालय को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।
जब हमारी बात शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य बी.एल. जांगड़े से चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि उसके जवाब में संबंधित उपस्थित शासकीय कर्मचारियों द्वारा विद्यालय शाम को समय पर जल्द बंद करने पर कहां गया कि हमें कुछ कारण के चलते जल्दी बन किया गया था क्षमा मांगी गई औरआगे से भविष्य में इस प्रकार की गलती दोबारा ना होना कहा गया है इस प्रकार दैनिक जन सारंगी की खबर का हुआ असर और विद्यालय को भी सही समय पर खोला जाएगा एवं बंद किया जाएगा इस सुधार के चलते विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को भी उचित शिक्षा समय पर मिल पाएगी और  देश के बच्चों का भविष्य बनेगा।
- इनका कहना

हमें शासकीय प्राथमिक विद्यालय क्रमांक 2 शामगढ़ गांव स्थित विद्यालय की कई दिनों से शिकायत आ रही थी कि वह समय पर नहीं खुलकर जल्द बंद हो जाता है हमारे द्वारा शासकीय विद्यालय में पदस्थ शिक्षक अनिल तिवारी को जब निरीक्षक करने पहुंचाया तो शिकायत सही पाई गई जिस पर हमारे द्वारा कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया एवं जिस पर संबंधित का जवाब भी प्राप्त हुआ है। बताया गया है कि विद्यालय में पदस्थ मैडम शिक्षिका जैन को डिलीवरी  के चलते पेट दर्द की शिकायत हो चुकी थी इस वजह से हमने जल्दी विद्यालय बंद कर दिया था कहां गया कि आगे से समय पर स्कूल खोला जाएगा और आगे से कोई गलती हमारे द्वारा नहीं की जाएगी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत समस्त विद्यालय को भी समय पर स्कूल खोलने और बंद करने की सूचना दी जा रही है इसी प्रकार से यदि कोई भी शासकीय विद्यालय लापरवाही के चलते अपना विद्यालय समय पर संचालित नहीं करता है तो उसके ऊपर भी  नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
- बाबूलाल जांगड़े
प्रधानाध्यापक शा. बा. उ. मा. वि. शामगढ़


Chania