Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
चोरी की योजना बना रहे थे, बाइक व औजार भी मिले
सीतामऊ।मंदसौर की सीतामऊ थाना पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों कब्जे से चोरी में उपयोग आने वाले औजार और दो बाइक भी बरामद की है।
सीतामऊ थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 बाइक पर सवार 4 लोग चोरी की योजना बना रहे है। अगर मौके पर दबिश दी जाए तो आरोपियो को गिरफ्तार कर चोरी की योजना नाकाम की जा सकती है।
मामले में सीतापुर पुलिस से मिली सूचना के आधार पर एक टीम बनाकर थाना क्षेत्र के भगोर कल्याणपुर जावरा रोड पर ईट भट्ट की आड़ में बैठे चार लोगों को भगोर और कल्याणपुरा गांव के सुने मकानों में चोरी की वरदातार को प्लानिंग कर रहे थे। मामले में पुलिस की टीम ने मौके से चार आरोपियो को गिरफ्तार किया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम दिलीप पिता जवान सिंह सोधिंया राजपुत निवासी किशनगढ थाना आलोट, ईश्वर सिंह पिता दाणु सिंह सोंधिया राजपुत उम्र 23 साल निवासी अरबेलिया भामा थाना आलोट, शंकर सिंह पिता तुफान सिंह सोंधिया राजपुत उम्र 28 साल निवासी निवासी किशनगढ़, तुफान सिंह पिता तेंजसिंह सोंधिया राजपुत उम्र 36 साल निवासी किशनगढ थाना आलोट जिला रतलाम का होना बताया।
चारों आरोपियों ने भगोर व कल्याणपुरा क्षेत्र में स्थित सूने मकान मे चोरी करना व चोरी की वारदात करने के लिए अपने पास 315 बोर का देशी कट्टा जिंदा कारतूस, पेचकस, लोहे का ताला तोड़ने का औजार ,चाबीयो के गुच्छे, डंडा व टार्च और दो बाइक मिली है। आरोपियों के और भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है। मामले पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
Chania