Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
नीमच। शहर के बंगला नंबर 26 स्थित टीसीआई फ्रेट ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर ने नीमच से त्रिपुरा भेजे गए टीशर्ट के पार्सल से कुछ टीशर्ट चोरी कर उनका उपयोग कर लिया। जिस पर कंपनी संचालक पार्सल मालिक ने अपने टीशर्ट की पहचान करते हुए उक्त व्यक्ति से पूछताछ की। जिस पर उसने हम्मालों द्वारा पार्सल से टी शर्ट चोरी करना कबूल कर लिया। इसके बाद पार्सल मलिक टीसीआई फ्रंट ट्रांसपोर्ट पर पहुंचे और हम्मालों से भी पूछताछ की।  सूचना पर कैंट पुलिस भी मौके पर पहुंची। ट्रांसपोर्ट के मैनेजर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
 फरियादी व पार्सल मालिक संजय गोपावत ने बताया कि उनकी खुद की एक कंपनी डेडबिट फैशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से है। जिसकी मैन्युफैक्चरिंग त्रिपुरा से होती है। उनके कुछ टीशर्ट में डिफेक्ट आने के कारण उनके द्वारा दो पार्सल नीमच से त्रिपुरा के लिए टीसीआई फ्रेट ट्रांसपोर्ट के माध्यम से भेजे गए थे। एक पार्सल में से टीसीआई फ्रेट ट्रांसपोर्ट के मैनेजर ने कुछ टीशर्ट निकाल लिए और उनको पहनकर उसका उपयोग भी किया। जब हमने मैनेजर को उक्त टीशर्ट पहने हुए देखा तो उससे पूछताछ की। यह टीशर्ट तो हमने पार्सल में भेजे थे
 जिस पर मैनेजर कर्मवीर ने पहले  बहाने बाजी की। बाद म टीशर्ट हम्मालों द्वरा चोरी करना बताया। जिस पल गोपावत अपने अन्य परिजन के साथ मैनेजर को लेकर टीसीआई फ्रेट ट्रांसपोर्ट कंपनी आफिस पहुंचे। जहां हम्मालों से पूछताछ की तो उन्होंने उक्त घटना कारित करने से मना कर दिया। बाद में कर्मवीर ने स्वीकार किया कि यह टीशर्ट मेरे द्वारा निकाले गए थे। कुछ टीशर्ट हम्मालों को बेच दिए थे। इस मामले की सूचना पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और टीसीआई फ्रेट ट्रांसपोर्ट के मैनेजर कर्मवीर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई और बेचे गए टीशर्ट भी बरामाद किए गए।
Chania