Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता
मंदसौर में घरों से लेकर बाजार अपने आराध्य के स्वागत में  सजे, पूर्व संध्या पर
निकली वाहन रैली, हर जगह लहराया भगवा
पशुपतिनाथ मंदिर घाट 61 हजार दीपक से चमकेगा,आतिशबाजी, फायर शो,
लेजर शो के साथ ड¬ोन से होगी फोटोग्राफी
मंदसौर।
   10 नवंबर 2023 को दिवाली का त्योहार मनाया था। अब 74 दिन बाद यानी आज 22 जनवरी को एक बार फिर दिवाली मनाने को तैयार है।  राम मंदिर ट¬स्ट ने लोगों से राम दिवाली मनाने की अपील की है। इसके लिए दीयों, केसरिया ध्वज, तोरण द्वार और आकर्षक विद्युत जगमग से घर से लेकर बाजार तक रोशन हो रहे हैं। हर जगह अपने आराध्य के आगमन का उल्लास छाया हुआ है आज 22 जनवरी को जैसे ही प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी मन्दसौर में भी घरों से लेकर मंदिरों में विशेष आरती होगी, चौराहों पर लाइव प्रसारण होगा। इससे एक दिन पूर्व पूरा मंदसौर भगवामय हो गया। शहर में वाहन रैली निकली।
भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पावन उत्सव के दौरान पशुपतिनाथ मंदिर मंदसौर में विशेष प्रोग्राम आयोजित किये जाएगें। 22 जनवरी को प्रातः 8 बजे रामधुन स्मरण, प्रातः 11.15 बजे श्री राम आरती, 11.30 बजे अयोध्या राम जन्मभूमि से लाइव प्रसारण, शाम 5 बजे श्री राम मंदिर शिवनाघाट महा आरती, शाम 6 बजे सवा सौ क्विंटल प्रसादी वितरण, शाम 6.30 बजे मंदिर घाट पर 61 हजार दीप जलाए जाएंगे एवं शाम 7 बजे आतिशबाजी, डिजिटल आतिशबाजी, फायर शो और लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। साथ ही इन सभी कार्यक्रम की ड¬ोन से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की जाएगी।
आज इन मंदिरों में होंगें आयोजन

- श्री नीलकंठ महादेव मंदिर रेल्वे स्टेशन रोड पर अभिषेक एवं संध्या को दीपक का आयोजन व महाआरती, महाप्रसादी प्रातः से संध्या तक ।
- शनि मंदिर खानपुरा मेंदीपक महाआरती प्रातः से संध्या तक ।
- गणपति चौक व्यापारी मंडल व रहवासियों द्वारा 1.5 क्ंविटल का सुजी के हलवे का प्रसाद, आतिशबाजी, 11 ढोल, गणपति जी की महाआरती , लाईव स्क्रीन  पर अयोध्या से आरती, भगवा सजावट, वरूण देव मंदिर से बड़ा चौक, जलेश्वर महादेव, भूरिया महादेव, नरसिंह घाट गली तक लाईट डेकोरेशन, डीजे पर भजन होंगे  प्रातः से संध्या तक ।
- बड़े बालाजी बस स्टेण्ड पर प्रसादी, महाआरती, सजावट लाईट डेकोरेशन भजन का आयोजन होगा । प्रातः से संध्या तक ।
- राम मंदिर रामटेकरी पर ध्वज एवं कलश यात्रा अखाड़े के साथ दोपहर 2 बजे से संध्या तक आयोजन होगा ।
- खाटू श्याम मंदिर ट¬स्ट मंदसौर द्वारा महाआरती 11 ढोल से 6.20, आतिशबाजी, रंगोली डेकोरेशन एवं फूलों से श्रृंगार, राम सीता लक्ष्मण एवं हनुमान आगमन प्रसादी दो क्ंविटल नुक्ती का आयोजन होगा । प्रातः से संध्या तक ।
- श्री चारभुजा नाथ मंदिर बड़ा चौक मंदसौर पर सुंदरकाण्ड एवं प्रसादी व आरती का आयोजन प्रातः 9.30 से संध्या तक होगा ।
- विश्वपति शिवालय गांधी चौराहा पर सर्व समाज के सहयोग से विशाल महाआरती एवं महाप्रसादी 51000 लड्डुओं का भोग 51 ढोल से महाआरती रात्रि 8 बजे, कार सेवकों का सम्मान, प्रभु श्रीराम पर आधारित कविताओं का पाठ मंचन रात्रि कालीन आतिशबाजी  का आयोजन होगा ।
- श्री पिपली वाली अम्बे माता मंदिर पर   प्राण प्रतिष्ठा, महाआरती एवं महाप्रसादी भंडारा का आयोजन होगा । प्रातः से संध्या तक ।
- श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर पर 25  जनवरी को महाआरती, प्रसादी भंडारा माहेश्वरी धर्मशाला में प्रातः से संध्या तक ।
- श्री वीर हनुमान मंदिर गांधी नगर मंदसौर पर महाआरती एवं प्रसादी भंडारा का आयोजन होगा ।
- श्री जगदीश मंदिर जीवागंज श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज जगदीश मंदिर पंचायत द्वारा विद्युत, रोशनी दीपदान , पूजा अर्चन, आरती एवं प्रसादी का आयोजन होगा ।
- खड़े बालाजी मंदिर गांधी चौराहा  पर श्रीराम जी प्रतिष्ठा , विद्युत रौशनी, दीपदान, पूजा, अर्चन, महाआरती एवं प्रसादी का आयोजन होगा ।

Chania