Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
पीसी शर्मा और दिलीप सिंह गुर्जर के सामने लड़े
मंदसौर।
विधानसभा चुनाव में नीमच की संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाली 8 में से 7 विधानसभा सीटों पर पराजय का सामना करने के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ता सबक लेने को तैयार नहीं है। इसकी ताजा बानगी सोमवार को उस समय देखने को मिली, जब लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए बैठक लेने नीमच आए वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा और दिलीप सिंह गुर्जर के सामने ही संगठन पदाधिकारी और पार्षद आपस में लड़ गए। इस दौरान संगठन पदाधिकारियों पर बैठक से लेकर पार्टी के आयोजन की सूचना नहीं देने, पराजय से सबक नहीं लेने जैसे आरोप लगाए। बाद में भोपाल और नागदा से आए पार्टी के दिग्गज नेताओं ने सभी से एकजुट होकर लोकसभा चुनाव की तैयारी करने की अपील की।
कांग्रेस के लोकसभा प्रभारी पीसी शर्मा और पूर्व विधायक दिलीप सिंह गुर्जर सोमवार को नीमच पहुंचे हैं। यहां दोनों को लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए गांधी भवन में बैठक करना थी। बैठक की शुरूआत होते ही मंडल और सेक्टर प्रभारी की गैर मौजूदगी पर कुछ कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए। इसी दौरान उन्होंने ये भी कहा कि, कांग्रेस के आयोजनों की सूचना उन्हें अकसर मिलती ही नहीं है। इसके बाद बैठक में मौजूद अन्य कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरु कर दिया। इस दौरान बैठक में मौजूद ओम शर्मा, बृजेश मित्तल, गजेंद्र यादव, पार्षद हरगोविंद दीवान, शाहिद समेत अन्य कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच तीखी बहस शुरु हो गई।
पी.सी शर्मा ने किया बीच बचाव

इस घटना से भोपाल और नागदा से आए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और दिलीप सिंह गुर्जर हतप्रभ रह गए। कुछ देर तक तो उनको कुछ समझ ही नहीं आया, इसके बाद दोनों नेताओं ने एक - एक पदाधिकारी और कार्यकर्ता का हाथ पकडक़र कुर्सी पर बैठने की अपील की। विधानसभा चुनाव में मिली पराजय से सबक लेने और लोकसभा चुनाव में जीत किस तरह मिले, इसकी योजना बनाने की अपील की।
नीतीश कुमार दल बदलू नेता- पीसी शर्मा

लोकसभा प्रभारी पीसी शर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि, हम लोगों ने विधानसभा में हार का मुंह देखा है। अब हमें एकजुट होकर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत दर्ज करानी है। बाद में मीडिया से चर्चा के दौरान शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस एकजुट होकर कार्य कर रही है। कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है। कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतर रही है। बिहार की घटनाक्रम को लेकर शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार एक दल बदलू नेता हैं। वे मौका देखकर दल बदल लेते हैं।
बैठक में शामिल हुए कांग्रेस के ये नेता

बैठक के दौरान पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया, वरिष्ठ नेता उमराव सिंह गुर्जर, सत्यनारायण पाटीदार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश अहीर, मोनू लोक्स, महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा सांभर सहित अन्य मौजूद रहे।

Chania