Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार
आमने-सामने की फायरिंग हुईं, बाहर से आए थे हमलावर, बाल-बाल बचे अरोरा
नीमच।
नीमच में समाजसेवी और भादवा माता मंदिर के जीर्णोध्दारक अशोक अरोरा गंगानगर पर रविवार की शाम को उस वक्त जानलेवा हमला हुआ है। जब वे अपने कार्यालय से घर की और आ रहे थे इसी दौरान शाम करीब 5 बजे लायंस पार्क के पास सामने से आ रहीं क्रेटा कार में सवार लोगों ने उनकी कार पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में एक हमलावर घायल होकर कार से नीचे गिर गया जिसकी बाद में मौत हो गई वहीं घटना के बाद दो हमलावर मौके से भाग गऐ । घायल हमलावर को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में अशोक अरोरा बाल-बाल बच गऐ वे पूरी तरह से सुरक्षित है।  इधर घटना के तत्काल एसपी अमित कुमार तोलानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और फरार आरोपियों की तलाश में शहर में नाकाबंदी कर तीन टीमों का गठन किया गया।मृत हमलावर की पहचान बाबु  फकीर के रूप में हुई है । हालांकि अभी पुलिस ने इसकी पुष्टि नही की है ।  जानकारी के  मुताबिक रोज की तरह अशोक अरोरा कार में सवार होकर अपने घर जा रहे थे इसी दौरान कैंट थाना क्षेत्र के लायंस पार्क से विजय टॉकीज मार्ग पर गांधी भवन के सामने क्रेटा कार में सवार होकर हमलावर आऐ और अशोक अरोरा की कार पर फायरिंग शुरू कर दी इस दौरान बताया जा रहा है कि अरोरा के सुरक्षा कर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक हमलावर कार से घायल होकर नीचे गिर गया जिसे बाद में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, मृतक का नाम बाबू फकीर बताया जा रहा है। बाबू फकीर अनिल त्रिवेदी हत्याकांड में प्रतापगढ़ की जेल में बंद था जो हाल ही में जेल से छूटकर आया था। हमले की सूचना मिलते ही अरोरा के शुभचिंतक बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे।
हमलावर बाहर के पहचान में जुटी पुलिस- समाजसेवी अरोरा पर जिन हमलावरों ने फायरिंग की वह बाहर से आए थे। इसमें एक हमलावर की मौत हो गई। जिसकी पहचान में पुलिस जुटी हुई है। एक हमलावर फरार हो गया। जिस कारण से हमालावर आए थे उसकी पुलिस ने पहचान कर ली है। समाजसेवी अरोरा पर जानलेवा हमला किसने और ःयों करवाया। इसकी जानकारी जुटाने तथा हमलावरों के अन्य साथियों की पहचान कर उनको हिरासत में लेने के लिए एसपी अमित तोलानी ने तीन टीमों का गठन किया है।
समाजसेवी अरोरा को आई मामूली चोंट

इस हमले में समाजसेवी अशोक अरोरा को मामूली चोंट आई। जिनको पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉःटर ने डिस्चार्ज कर दिया। अरोरा के चोंट लगने की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में उनके शुभचिंतक कुशल क्षेम पूछने जिला अस्पताल पहुंचे। भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया।
एक हमलावर की मौत हुई है

प्रारंभिक तौर में जानकारी सामने आई है कि दो गुटों में आपस में फायरिंग की घटना हुई है। फायरिंग अज्ञात बदमाशों द्वारा समाजसेवी व व्यवसायी अशोक अरोरा पर की है। इस घटना में फायरिंग करने वाले एक हमलावर की मौत हुई है। जिसकी पहचान की जा रही है वही समाज सेवी अशोक अरोरा मामूली घायल हुए हैं। घटना स्थल का मौका मुआयना किया । वहां से बंदूक और कुछ गोलियां भी बरामद की गई है। तीन टीमों का गठन किया गया है। जो अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
- अमित तोलानी, एसपी, नीमच


Chania