Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
पुलिस ने दो दिन में किया अंधे कत्ल का खुलासा
नीमच।
दो दिन पहले  जीरन थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेडा सौंधिया रोड के पास खाई किनारे के बीच रोड किनारे सुंदरलाल गुर्जर निवासी खेरखेडा थाना मल्हारगढ़ की लाश मिलने के मामले का 12 घन्हें में पर्दाफाश कर मृतक की पत्नी सहित 04 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।
07.02.2024 को ग्राम बरखेडा सौंधिया रोड के पास खाई किनारे के बीच रोड किनारे सुंदरलाल गुर्जर पिता रामेश्वर गुर्जर उम्र 32 साल निवासी खेरखेडा थाना मल्हागरढ़ जिला मंदसौर का शव पाया गया। घटना स्थल निरीक्षण से प्रथम दृष्टया हत्या का प्रकरण प्रतीत होने से पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक नीमच अभिषेक रंजन एवं उपुआ महिला अपराध वैशाली सिंह के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी जीरन के नेतृत्व में पुलिस थाना जीरन एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन कर घटना का शीघ्र खुलासा कर अज्ञात आरोपियो की पतारसी एवं शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये।
घटना का खुलासा प्रकरण में मृतक के संबंध में बारिकी से जानकारी प्राप्त करते स्त्रोतो से प्राप्त जानकारी से पाया गया कि मृतक की पत्नी विद्याबाई गुर्जर का ग्राम खेरखेडा के रामनारायण गुर्जर के बीच प्रेम संबंध है। तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर मृतक सुंदरलाल की हत्या में रामनारायण गुर्जर तथा उसके साथी लखन मेघवाल की संदिग्ध भूमिका पाई जाने पर मुबखीर सूचना पर संदेही रामनारायण गुर्जर को हिरासत में लेकर बारिकी से पूछताछ करते बताया कि उसके व विधाबाई के बीच दो साल से प्रेम संबंध थे। विधाबाई व रामनारायण दोनो के प्रेम संबंध की बात मृतक सुदंरलाल को पता थी इसी बात को लेकर विद्याबाई व सुंदरलाल के बीच लडाई झगडा होता था। एक माह पहले विद्याबाई व रामनारायण गुर्जर ने मिलकर सुंदरलाल गुर्जर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। रामनारायण ने हत्या के लिए उसके दोस्त धमेन्द्र मालेचा निवासी मल्हारगढ़ व हाली लखन मेघवाल निवासी खेरखेडा को बताई व धमेन्द्र व लखन को रूपयों का लालच देकर हत्या के लिए तैयार किया व योजनाबद्ध तरीके से तीनो द्वारा मिलकर सुंदरलाल को अपनी कार हुंडई एसेंट जीजे 06 एलके 9310 में बैठाकर विश्नीया मगरे पर लेकर गए व और तीनो ने मिलकर सुंदरलाल के साथ चाकु, पत्थर से वार कर सुंदरलाल की हत्या कर दी और विद्याबाई को खबर की और लाश को कार की डिक्की में रखकर योजना अनुसार लाश लाश व उसकी मोटर सायकिल में तोड़ फोड़ कर तालखेडा व बरखेडा सोधिया के बीच खाई में फेक दिया ताकि घटना एक्सीडेंट की लगें। फिर विद्याबाई ने लोगों को गुमराह करने के लिए सुरेश पाटीदार और कारूलाल पाटीदार को रात में फोन कर मृतक सुरंदलाल के तालखेडा जाने को बोला गया ताकि किसी को उस पर शका नहीं हो।
उक्त घटना पर से पुलिस थाना जीरन पर अपराध धारा 302, 120-बी, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर प्रकरण में चारों आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया है। जो माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अग्रिम अनुसंधान किया जावेगा।
गिरफ्तार आरोपी -

1- रामनारायण पिता चम्पालाल गुर्जर उम्र 28 साल नि० खेरखेडा थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर, विद्याबाई पति सुंदरलाल गुर्जर उम्र 27 साल नि० खेरखेडा थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर, लखन पिता किशनलाल मेघवाल उम्र 21 साल नि० खेरखेडा थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर, धमेन्द्र पिता दशरथ मालेचा उम्र 21 साल नि० मल्हारगढ़ जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया। उक्त अधे कत्ल का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी जीरन निरीक्षक गिरीश जेजुलकर, सउनि गोपाल तनान, सउनि कप्तानसिंह, प्रभारी सायबर सेल प्रदीप शिन्दै, प्रआर सौरभसिंह, उनि आर०सी० खण्डेलवाल, सउनि हरसिंह सिसोदिया व टीम के सदस्य शामिल थे
Chania