Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
जावद। प्याज के कट्टों के नीचे छीपाकर ले जाऐ जा रहे मादक पदार्थ डोडाचूरा छिलके को पुलिस ने जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गऐ आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रहीं है।
पुलिस ने बताया कि पुलिस चौकी सरवानिया महाराज को अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के परिवहन के संबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए सेमली चंद्रावत सरवानिया आम रोड पर नाकाबन्दी कर सफेद रंग की बोलेरो पिकअप एमपी 44 जेडसी 2705 से अवैध रूप से प्याज के कढ़टो के निचे छिपाकर परिवहन किया जा रहा काले रंग प्लास्टिक के 18 कढ़टो में भरा कुल 3 क्विंटल 60 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा छिलका आरोपी दिनेश पिता कारूलाल नायक उम्र 30 सालनिवासी डांगडी थाना मनासा जिला नीमच के कब्जे वाली पिकअप से जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध पजीबद्ध किया गया। प्रकरण में आरोपी से डोडाचुरा के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।

Chania