Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार
 दलौदा। नाबालिग के साथ छेड़‌छाड़ व मारपीट की घटना के विरोधा में रविवार रात को हिंदू संगठन के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मांग को लेकर लोग थाने के बाहर हो धरने पर बैठ गए। करीब आधे घंटे तक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश दी। इसके बाद मामला शांत हुआ। पुलिस के मुताचिक मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में भी लिया है। इसमें कुछ नाचालिग भी शामिल है। आगामी जांच की जा रही है। मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने सोमवार को नगर बंद का आह्वान भी किया।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 5 वजे नगर में नाबालिग लड़की से छेड़‌छाड़ व मारपीट का मामला सामने आया। बताया गया कि नाबालिग को वर्ग विशेष के युवक बाइक से सुनसान जगह कॉलोनी में ले गए। जहां छेड़खानी करने के साथ मारपीट भी की। परिजन को सूचना देने के बाद हिंदू संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान कुछ युवकों को हिरासत में लिया जबकि कुछ फरार भी हो गए। इसके बाद रविवार शाम को थाने के सामने भीड़ जमा हो गई और नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद तहसीलदार नीतेश पटेल, एसडीओपी कीर्ति बवेल, एएसपी गौतम सोलंकी सहित अन्य थानों के प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी। करीब एक घंटे की समझाइश व आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आश्वासन देने के बाद  मामला शांत हुआ।
नगर में निकाली रेली

धरना समाप्त करने के बाद सर्व हिंदू समाज के लोगों ने नगर में पैदल रैली निकाली व सोमवार को दलौदा बंद का अहान किया। इस संबंध में मेसेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए। पदाधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के अतिक्रमण पर भी कार्रवाई होना चाहिए। अधिकारियों का कहना है कि जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व विधायक सिसोदिया ने की चर्चा

वहीं मामले में पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसौदिया ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर कलेक्टर, एसपी से चर्चा की है। पुराने आपराधिक मामले भी जो दबे हुए उजागर होंगे, उन पर भी जांच की मांग की है।
5 आरोपियों के नाम बताए

नाबालिग ने 5 आरोपियों के नाम बताए हैं। मामले में जांच की जा रही है। पूछताछ में अन्य भी कोई नाम सामने आएगा तो उसके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौतम सोलंकी एएसपी, मंदसौर

Chania