Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
मास्टरमाइंड तस्कर बाबू व सहयोगी राकेश अरोरा सहित चारों आरोपियों ने अधूरे राज उगले, अब रिमांड 19 तक बढ़ाया
नीमच।
प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर पर 4 फरवरी की शाम को हुई फायरिंग मामले में सोमवार को एसपी ने नया खुलासा किया। मास्टरमाइंड कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी व सहयोगी राकेश अरोरा ने 2 करोड़ की सुपारी देकर बाहर के 6 शूटर बुलाकर फायरिंग करवाई थी। दोनों ने पूरी प्लानिंग बनाई थी। इसे पीछे मकसद नीमच व मंदसौर जिले में भूमाफिया के साथ डॉन बनकर अपना सिक्का चलाना था। लेकिन समाजसेवी अशोक अरोरा के साथ लाखों लोगों की दुआ और मां भादवा व किलेश्वर महादेव के आशीर्वाद से हमलावरों का प्लान फेल हो गया। इतना ही नहीं भाड़े का शूटर बाबू फकीर क्रॉस फायरिंग में मौके पर ही ढेर हो गया था। तीन शूटर जान बचाकर भागने में सफल हो गए थे। इस हमले में कुछ 6 शूटर शामिल थे। चार क्रेटा कार में तथा दो बाइक पर थे। बाबू सिंधी व राकेश अरोरा ने अन्य साथियों के  साथ मिलकर करीब दो करोड़ रुपए की सुपारी दी थी। इस मामले में चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। जिनकी रिमांड अवधि समाप्त होने पर सोमवार को कोर्ट में पेश किया। प्रकरण में पूछताछ व गिरफ्तारी बाकी होने पर कोर्ट ने इनकी रिमांड अवधि 19 फरवरी तक बढ़ाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
मास्टरमाइंड बाबू, सहयोगी राकेश अरोरा सहित शूटरों को मोबाइल देने वाला निसार अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तीनों आरोपी का रिमांड 12 फरवरी को खत्म होने पर सुबह में कड़ी सुरक्षा के बीच तीनों को तथा कोटा में सरेंडर करने वाले शूटर अकरम को गिरफ्तार कर चारों आरोपियों को पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची। ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने इनका मेडिकल किया। इसके बाद पुलिस चारों को कोर्ट लेकर पहुंची। जहां सुनवाई के बाद पुलिस के आवेदन पर चारों आरोपियों का रिमांड 19 फरवरी तक बढ़ा दिया।
दो शूटर बाइक से कर रहे थे रैकी

एसपी तोलानी ने बताया कि समाजसेवी अरोरा पर फायरिंग मामले में मास्टरमाइंड बाबू सिंधी व सहयोगी राकेश अरोरा ने रिमांड के दौरान बताया कि फायरिंग करने के लिए भाड़े पर 6 शूटर लिए थे। क्रेटा कार बाबू सिंधी ने शूटर बाबू फकीर को उपलब्ध करवाई थी। इसमें चार शूटर आए थे। दो शूटर बाइक से अशोक अरोरा की रैकी कर लोकेशन का अपडेट दे रहे थे। फायरिंग के बाद मौके पर बने हालत को देख बाइक सवार शूटर भी भाग निकले।
जल्द होगी कई लोगों की गिरफ्तारी

तस्कर बाबू सिंधी व सहयोगी राकेश अरोरा ने अब तक कई पूछताछ में इस पूरे षड्यंत्र में शामिल हुए लोगों के नाम बताएं है। 6 में से चार शूटर की भी पहचान हो गई है। पुलिस जल्द ही इस मामले में एक कांग्रेस से निष्कासित नेता, ट्रांसपोर्ट व्यवसायी, कॉलोनाइजर, दो मंडी व्यापारी सहित करीब 10 लोगों की गिरफ्तारी कर सकती है। एसपी ने बताया कि इस घटनाक्रम में जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान हो चुकी है। जिन पर पुलिस ने इनाम घोषित किया है। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीम में भी रवाना हो चुकी है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Chania