Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
नीमच में हाईवे पर चौथखेड़ा फंटे के यहां रात में भीषण सड़क हादसा
आलोट तहसील से सांवलिया जी दर्शन करने जा रहे थे, रात डेढ़ बजे हुआ हादसा
नीमच।
शहरी सीमा में नयागांव-लेबड़ हाईवे पर चौथखेड़ा बंटे के पास सोमवार-मंगलवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें आलोट निवासी तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन दोस्त गंभीर घायल हो गए। इनमें से दो की हालत अति गंभीर होने पर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया। एक का उपचार नीमच में चल रहा है। सभी 6 दोस्त आलोट से चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया स्थित सांवलिया जी मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे।
जानकारी अनुसार आलोट तहसील निवासी 6 दोस्त सोमवार रात को अर्टिगा कार में सवार होकर सांवलिया सेठ के दर्शन करने निकले। रात करीब डेढ़ बजे नीमच सिटी थाने के चौथखेड़ा फंटे के यहां कार चला रहे युवक की झपकी लगी और आगे चल रहे ट्रक में कार जा घुसी। हादसे की आवाज सुन आसपास के लोक मौके पर पहुंचे। इनकी सूचना पर सिटी पुलिस व एंबुलेंस पहुंची। कार में सवार तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई थी। तीन गंभीर घायल थे। पुलिस ने मौके पर जमा लोगों की मदद से मृतक व घायलों को बाहर निकाला। एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद तीन कौन मृत घोषित किया। घायलों का उपचार करने के बाद दो की हालत गंभीर होने पर इन्हें उदयपुर रेफर किया। मृतकों के शव मर्चुरी में रखवाए। मंगलवार सुबह पीएम कर शव परिजन को सौंप दिए।
पुलिस ने रात को दी परिजन को सूचना

अर्टिगा कार के रजिस्ट्रेशन नंबर व मृतक व घायलों के पास मिले आधार कार्ड से इनकी पहचान करने के बाद पुलिस ने रात में परिजन को सूचना दी। इसके बाद सभी 6 युवकों के परिजन मंगलवार अल सुबह नीमच जिला अस्पताल पहुंचे। दो घायल युवकों के परिजन उदयपुर रवाना हुए। एक युवक को उसके परिजन जिला अस्पताल से रेफर करवाकर निजी अस्पताल ले गए। मृतक तीनों युवकों के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन आलोट रवाना हुए।
कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया

चौथखेड़ा फंटे पर हुआ हादसा इतना भीषण था कि तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई। कार की रफ्तार अधिक होने से आगे चल रहे ट्रक के कार घुसी। जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आगे बैठे युवक भी कार में फंसे गए थे। रात में पुलिस ने पहुंचकर कार को सड़क से साइड में किया। इसे बाद ट्रेफिक फिर से चालू हुआ।
इनकी हुई मौत

हादसे में कचरू उर्फ दीपेश (22) पिता अनोखीलाल पाटीदार, ओमप्रकाश उर्फ भोला (18) पिता नागूलाल पाटीदार तथा नरेंद्र (22) पिता भवरसिंह राजपूत की मौत हो गई। जबकि संजय (23) पिता मोहनलाल पाटीदार, शैलेंद्र (22) पिता भोपाल सिंह राजपूत, धीरज (20) पिता राजेश पाटीदार गंभीर रूप से घायल हो गए।
सांवरिया सेठ के दर्शन का अचानक बना प्लान

परिजन के अनुसार हादसे के शिकार हुए सभी युवक तालोत और डाबड़िया गांव के रहने वाले थे। इन गांवों के बीच की दूरी महज 2 किमी है। जिसके
चलते इन सभी की आपस में दोस्ती थी। युवक पास के गांव में दोस्त की शादी में शामिल होने का बोलकर करीब शाम 6:30 बजे निकले थे। शादी में शामिल होने के बाद अचानक सांवलिया जी दर्शन करने का प्लान बन गया और रात करीब 10 बजे अपनी सभी कार से दर्शन के लिए निकले थे।
तीनों मृतक परिवार के इकलौते बेटे थे

परिजन के अनुसार मृतक दीपेश पाटीदार, नरेंद्र सिंह और ओमप्रकाश पाटीदार तीनों अपने मां-बाप के इकलौते बेटे थे। वहीं नरेंद्र सिंह के पिता का निधन हो चुका है। वह अपनी मां और पत्नी का इकलौता सहारा था। नरेन्द्र सिंह और दीपेश पाटीदार की शादी हो चुकी थी। नरेंद्र का विवाह कुछ महीने पहले ही हुआ था और उसकी पत्नी भी गर्भवती हैं।
Chania