Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता
मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव का नीमच में रोड शो आज
नीमच।
प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज 23 फरवरी 2024 को नीमच प्रवास के दौरान दशहरा मैदान नीमच पर आयोजित कार्यक्रम में 752.09 करोड की लागत के विभिन्‍न 20 विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इनमें 593.48 करोड के 4 विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं शिलान्‍यास तथा 158.61 करोड लागत के विभिन्‍न 16 कार्यो का लोकार्पण भी मुख्‍यमंत्री जी व्‍दारा किया जावेगा। इस मौके पर विभिन्‍न जनकल्‍याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव व्‍दारा लाभ पत्र भी वितरित किये जाएंगे।
मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज 23 फरवरी को नीमच शहर में आयोजित जन आभार यात्रा एवं विशाल रोड शो में भाग लेंगे। तदपश्‍चात मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव दशहरा मैदान पर आयोजित विशाल जन आभार कार्यक्रम को सम्‍बोधित करेंगे तथा कार्यक्रम स्‍थल पर विभिन्‍न कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे। मुख्‍यमंत्री कार्यक्रम स्‍थल दशहरा मैदान नीमच पर विभिन्‍न विभागों व्‍दारा विकास गतिविधियों , उपलब्धियों और जनकल्‍याणकारी योजनाओं पर आधारित वृहद प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।
मुख्‍यमंत्री व्‍दारा नीमच में 558 करोड की कपडा एवं परिधान निर्माण की दो ईकाईयों का भूमिपूजन आज

मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव नीमच में आयोजित कार्यक्रम में औद्योगिक क्षेत्र झांझरवाडा में 558 करोड लागत से स्‍थापित हो रही दो कपडा एवं परिधान निर्माण ईकाईयों का भूमिपूजन कर शिलान्‍यास करेंगे। मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव नीमच के औद्योकि क्षेत्र झांझरवाडा में 135 करोड की लागत से स्‍थापित हो रही विश्‍वेश्‍वरैया डेनिम प्रा.लि.की कपडा एवं परिधान निर्माण औद्योगिक इकाईएवं 450 करोड लागत की मेसर्स स्‍वराज सूटिंग्‍स प्रा.लि.की कपडा एवं परिधान निर्माणईकाई का भूमिपूजन कर शिलान्‍यास करेंगे। इन दोनों कपडा एवं परिधान निर्माण ईकाईयों में 2500 लोगों को रोजगार उपलब्‍ध होगा। मुख्‍यमंत्री 5 करोड 98 लाख लागत के लालपुरा तालाब योजनाएवं 2.5 करोड की लागत से कायाकल्‍प 2.0 के अतंर्गत नगरपालिका नीमच व्‍दारा स्‍वीकृत सडक निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी करेंगे।
इन कार्यो का होगा लोकार्पण

मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव नीमच में मैसर्स स्‍वराज सूटिंग्‍स प्रा.लि.व्‍दारा 150 करोड की लागत से झांझरवाडा में स्‍थापित कपडा एवं परिधान निर्माण ईकाई का लोकार्पण करेंगे। इस ईकाई में 600 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्‍ध होगा। इनमें 90 प्रतिशत से अधिक महिलाओं को रोजगार मिलेगा। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव नीमच में सेतु निगम व्‍दारा 1.93 करोड की लागत से रतलाम नसीराबाद मार्ग पर ग्‍वालटोली नाले पर निर्मित उच्‍च स्‍तरीय पुल 1.10 करोड की लागत से पुलिस कल्‍याणकारी योजना के तहत पुरानी पुलिस कॉलोनी में पुलिस वेलफेयर फिलिंग स्‍टेशन (पुलिस पेट्रोल पम्‍प) एवं मोडी, खातीखेडा, धनगांव, कौज्‍या, बरवाडा, देवरानएवं पलासिया में 0.49 करोड लागत से नवनिर्मित उप स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र भवन एवं सीएचओ आवास के कार्यो का लोकार्पण भी करेंगे। साथ ही आजीविका मिशन के तहत ग्राम मेढकी में 0.44 करोड की लागत से निर्मित, रोजगार के लिए वर्कशॉप, एवं 0.37 करोड की लागत से ग्राम जुनापानी, बधावाएवं लुहारिया जाट में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत निर्मित कृ‍षक सुविधा केंद्रों का लोकार्पण करेंगे। मुख्‍यमंत्री डॉ.यादव नीमच नगरपालिका के वार्ड नम्‍बर 7 में 0.32 करोड की लागत से निर्मित मुख्‍यमंत्री संजीवनी क्लिनिक निर्माण कार्य एवं पुलिस लाईन कनावटी में 0.28 करोड की लागत के लॉन टेनिस खेल मैदान का भी लोकार्पण करेंगे।

Chania