Thursday, May 2nd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
रतलाम व बांसवाड़ा के रहने वाले है बदमाश, पुलिस ने निकाला जूलुस
रतलाम
।रतलाम के मेहताजी के वास में आठ दिन पूर्व एक सूने मकान को निशाना बनाकर चोरी करने बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने घटना के बाद आसपास के सीसीटीवी चौक किए थे। जिसमें तीन चोर फूटेज में दिखाई दिए। पुलिस ने खोजबीन की। पारदी गिरोह के दो बदमाश पुलिस को पकड़ने में सफलता मिली। जावरा में 23 फरवरी की रात तीन दुकानों को निशाना बनाने वाले चार आरोपियों में से पुलिस ने दो को पकड़ लिया है। पुलिस चोरों को उसी स्थान पर पैदल लेकर गई जहां से घटना को अंजाम दिया। पुलिस के हत्थे चढ़ने के बाद चोर बोलते रहे चोरी करना पाप है पुलिस हमारी बाप है।
चोरी की घटना 1 मार्च रात की है। मेहताजी के वास स्थित सूने मकान की खिड़की की ग्रिल काट कर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया था। चोर सूने मकान से जेवर एवं नकदी चोरी कर ले गए थे। चोरों की धरपकड़ के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम बनाई गई।
पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपियों तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी केमरों को खंगाला। जिसमें पारदी चोर गिरोह तीन चोर सीसीटीवी में दिखाई दिए। फुटेज के आधार पर, मुखबीर की सूचना एवं सीसीटीवी केमरे चौक करते समय आरोपी रूकेश उम्र 25 साल पिता सुरेश पारदी एवं देवा उम्र 24 साल पिता सुरेश पारदी दोनों निवासी बजरंग नगर रतलाम के होना पाए गए। चोरी का सामान बेचने की फिराक में जाते हुए मुखबीर की सूचना पर दोनों चोरों को गिरफ्तार किया। चोरों से चांदी के जेवर. चांदी की बिछिया जप्त की। आरोपी से पूछताछ में एक अन्य आरोपी बाला पिता बादाम पारदी भी चोरी करने के दौरान साथ था। जो कि अभी फरार है। पुलिस इसकी तलाश कर रही है।
00
सर्राफा बाजार में हुई तीन चोरियों का खुलासा

पुलिस ने जावरा के सर्राफा बाजार में 23 फरवरी 24 की रात चोरी करने वाले चोरों को भी पकड़ा है। बदमाशों ने जावरा के सचिन पिता प्रकाशचन्द संघवी निवासी जवाहर नगर जावरा की कपड़े की दुकान सराफा चौक के पास रानी साहेबा गारमेंट्स, पड़ोसी दुकानदार मुस्तफा पिता खोजेमा बोहरा तथा किराना व सराफा दुकानदार भूपेंद्र पावेचा की दुकान पर 23 फरवरी की रात अज्ञात बदमाश छत पर चढ़े थे। छत पर लगे दरवाजा तोडकर तीनो दुकानों के गल्ले में रखे कुल नगदी करीबन 46,500 रुपए तथा रेडीमेड गारमेंट(कपड़े) चुराकर ले गए थे। दुकानदार की रिपोर्ट पर थाना जावरा शहर ने केस दर्ज किया था।
00
इन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज एवं तकनिकी संसाधनो की सहायता से 7 मार्च को आरोपी सानिया उर्फ शांतिलाल उम्र 32 साल पिता गोपाल मईडा निवासी बडवी थाना कोतवाली बांसवाडा राजस्थान से गिरफ्तार किया। दुकानों से चोरी गई नगदी में से 15 हजार रुपए एवं चोरी गए रेडीमेट कपड़े जब्त किए। घटना में प्रयुक्त वाहन आरजे 29 यूए 6287 को भी जप्त किया। एक अन्य आरोपी गुडिया उर्फ प्रवीण उम 24 साल पिता तोलिया मईडा साल निवासी ग्राम पिपड़वा थाना कोतवाली बांसवाडा दाहोद जेल में घटना के उपरांत पूर्व के चोरी प्रकरण में पकडे जाने से बंद है। अन्य फरार आरोपी उदिया उर्फ उदयलाल पिता कचरुलाल चरपोटा ग्राम जरी थाना मुंगडा जिला बांसवाडा एवं बापुलाल पिता खुबर निवासी सेवना थाना कोतवाली बांसवाडा राजस्थान की तलाश पुलिस कर रही है। गिरफ्तार आरोपी के रतलाम जिले, इंदौर जिला एवं अन्य राज्यों में पूर्व के चोरी के प्रकरण है। जिनकी जानकारी निकाली जा रही है।
Chania