Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार
आस्था ट्रेनों से 4.5 लाख श्रृद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए
मध्यप्रदेश
। मध्यप्रदेश में मंगलवार को चौथी वंदे भारत एःसप्रेस शुरू हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर देशभर में 10 नई वंदे भारत को रवाना किया। मप्र में ये ट¬ेन खजुराहो से चलकर हजरत निजामुद्दीन दिल्ली तक जाएगी।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आज 85 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेःट देश को मिले हैं। विकास में मैं गति को धीमी होने नहीं देना चाहता। गुजरात के दहेज में 20 हजार करोड़ से बनने वाले पेट¬ो प्रोजेःट का भी उध्दाटन हुआ है। पीएम ने कहा, हमारे काम को कुछ लोग चुनावी चश्मे से देख रहे हैं। जबकि ये काम देश के विकास के लिए है। आज रेलवे डिपो शेड, लोको शेड, रेलवे डिपो का भी लोकार्पण हुआ। भारत में 350 आस्था ट¬ेनों से साढ़े चार लाख से ज्यादा श्रध्दालुओं ने अयोध्या में राम लला के दर्शन किए हैं। ये सफर जारी रहेगा। मोदी की गारंटी है।
खजुराहो-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एःसप्रेस के शुभारंभ कार्यक्रम में खजुराहो में सांसद वीडी शर्मा भी उपस्थित हैं। इधर, भोपाल रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. मोहन यादव और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुःल शामिल हुए।
वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के 1500 स्टॉल खुले

एकता मॉल्स का भी उध्दाटन हुआ है। ये हमारे वोकल फॉर लोकल के मिशन को देश के कोने-कोने में ले जाने में सफल होगा। भारतीय रेल को हम आत्मनिर्भर भारत का नया माध्यम बना रहे हैं। हमारे कारीगरों, स्व-सहायता समूहों आदि के स्थानीय उत्पाद अब स्टेशनों पर बिकेंगे। वन स्टेशन वन प्रोडःट के 1500 से अधिक स्टॉल खुल चुके हैं।
वंदे भारत का नेटवर्क देश के 250 जिलों तक

देश में वंदे भारत ट¬ेन की सेवाओं का आज शतक लग गया है। अब इसका नेटवर्क देश के 250 से अधिक जिलों तक पहुंच चुका है। पहले रेल बजट अलग आता था। मैंने इसे मुख्य बजट में शामिल किया। अब भारत सरकार का पैसा भी इसमें लगता है, इससे बजट भी बढ़ा है। पहले हमें स्टेशन पर जाकर देखना होता था कि ट¬ेन कितनी लेट आएगी। अब मोबाइल पर देख लेते हैं।
विदेशों तक जा रहे मेड इन इंडिया प्रोजेक्ट

भारत में ये शुरुआत विकसित भारत की गारंटी है। देश में कार्गाे टर्मिनल बनने की गति तेज हुई है। ट¬ांसपोटेर्शन को गति देने के लिए गति शक्ति विवि की स्थापना की गई है। देश के कोने-कोने को रेल से जोड़ने के प्रयास में जुटे हैं। इससे मेड इन इंडिया की दिशा में भी काम हो रहा है। हमारे ये प्रोडःट कई देशों तक निर्यात किए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात से देशभर में 10 नई वंदे भारत ट¬ेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें खजुराहो-दिल्ली (निजामुद्दीन) वंदे भारत भी शामिल है। बाकी ट¬ेन- अहमदाबाद-मुंबई सेंट¬ल, सिकंदराबाद-विशाखापत्तानम, मैसूरु-डॉ एमजीआर सेंट¬ल (चेन्नई), पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना, पुरी-विशाखापत्तानम, लखनऊ-देहरादून, कालाबुरागी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु, रांची-वाराणसी हैं।
सांसद ने गिनाई दस साल की उपलब्धिया
मंदसौर -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद से रेलवे की परियोजनाओं के एकीकृत उद्धाटन और शिलान्यास के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीमच, मंदसौर व सुवासरा स्टेशनों पर श्एक स्टेशन एक उत्पादश् स्टॉल का शुभारंभ किया। इसी के साथ ही उन्होंने उज्जैन-चितौड़गढ़ नवीन ट¬ेन परिचालन को भी हरी झंडी दी। मोदी ने इसी कार्यक्रम में 85 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण और शिलान्यास किया।
मंगलवार को संसदीय क्षेत्र के नीमच, मंदसौर व सुवासरा स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित हुए। वहीं स्थानीय कार्यक्रम मंदसौर रेलवे स्टेशन पर सांसद सुधीर गुप्ता के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सुधीर गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे के क्षेत्र में ऐतिहासिक उन्नति की है। मात्र 10 वर्षाे में दोहरीकरण हो, विद्युतीकरण हो या अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों का कायाकल्प हो। यह देश के विकास के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। आज का यह दिन भी ऐतिहासिक है क्योंकि रेल मंत्रालय ने भारत सरकार के श्वोकल फॉर लोकलश्  दृष्टिकोण को बढ़ावा देने, स्थानीयध्स्वदेशी उत्पादों के लिए बाजार प्रदान करने और हाशिए पर रहने वाले समाज के वर्गों के लिए अतिरिक्त आय के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से श्श्वन स्टेशन वन प्रोडःटश्श् (ओएसओपी) योजना शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य देश भर के रेलवे स्टेशनों पर बिक्री आउटलेट के प्रावधान के माध्यम से स्थानीय कारीगरों, कुम्हारों, बुनकरोंध्हथकरघा बुनकरों, शिल्पकारों आदि को आजीविका के बेहतर अवसर प्रदान करना है। और यही कारण है कि आज देश का हर युवा बुर्जुग और माता व बहनों का देश के प्रधानमंत्री पर अटृट विश्वास है। पूरा देश मोदी का परिवार है। आज हम विकास के क्षेत्र में विश्व पटल पर तेजी से आगे बढ़ रहे है। इसी के साथ ही संसदीय क्षेत्रवासियों को उज्जैन के लिए प्रतिदिन एक नई ट-ेन की सुविधा मिलनी शुरू हो गई।
चित्तौडगढ़-उज्जेन पेसेंजर को प्रधानमंत्री ने दिखाई हरीझंडी
मंदसौर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह चित्तौडग़ढ़-उज्जैन-चित्तौडग़ढ़ (मेमू) पैसेंजर ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लंबे समय से प्रयास के बाद इस ट्रेन की सुविधा मिली है। अब महाकाल के दर्शन के साथ-साथ व्यापारियों को भी ओर ज्यादा सुविधा मिलेगी। यह पैसेंजर ट्रेन 13 मार्च से रेगुलर चलेगी। आज शुभारंभ के दौरान अलग टाइम टेबल से इस ट्रेन को चलाया गया।
8 स्टेशनों से होकर गुजरेगी यह ट्रेन
उज्जैन से चित्तौडग़ढ़ के लिए नई ट्रेन को रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिल चुकी थी। चित्तौडग़ढ़ जिले दो स्टेशनों के साथ-साथ एमपी के 6 और स्टेशनों को जोड़ेगा। यह ट्रेन कुल 8 स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इसका मध्य प्रदेश के उज्जैन, फतेहाबाद, रतलाम, जालोर, मंदसौर, नीमच और राजस्थान के निंबाहेड़ा, चित्तौडग़ढ़ जंक्शन में ठहराव होगा। आज मंगलवार को इस ट्रेन का उद्घाटन किया गया।
शाम को पहुंची चित्तौडग़ढ़
मंगलवार को चलने वाली ट्रेन उज्जैन से सुबह 10.30 बजे चली जो चित्तौडग़ढ़ शाम को 5.20 बजे पहुंची। इसी तरह, चित्तौडग़ढ़ से यह ट्रेन शाम को 5.40 बजे रवाना होगी जो रात के 11.50 पर उज्जैन पहुंची। उज्जैन से चित्तौडग़ढ़ के बीच कुल 291.11 किलोमीटर की दूरी को यह ट्रेन लगभग 6 घंटा 15 मिनट में तय की। 13 मार्च से यह ट्रेन दूसरे टाइम टेबल के हिसाब से चलेगी। रेगुलर चलने वाली ट्रेन शाम को 4रू20 पर चित्तौडग़ढ़ पहुंचेगी और शाम के 4रू40 पर उज्जैन के लिए रवाना हो जायेगी।

Chania