Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
दो अपराधों का पुलिस ने किया खुलासा
 जगदीश राठौर
रतलाम ।
पुलिस अधीक्षक रतलाम राहूल लोढा ने शुक्रवार को तीन अपराधिक मामलों का खुलासा किया जिसमें पहला मामला औघोगिक थाना क्षेत्र के ग्राम डोडिाययाना का है जहां अज्ञात बदमाश वृद्धा के कान में पहने हुए सुलिया तोड़कर भाग गया था। दूसरा मामला जावरा में सोलर प्लांट लगाने के नाम पर हुई लाखों रूपऐ की धोखाधडी का है । पत्रकार वार्ता में नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मी एवं एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान तथा थाना प्रभारी जावरा जितेन्द्रसिंह जादौन व औघोगिक क्षेत्र थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम भी उपस्थित थे।
 पुलिस अधीक्षक ने बताया कि  औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत ग्राम डोडियाना का है जिसमें 6 मार्च को दिनदहाड़े 60 साल की भूली भाई पति चुन्नीलाल प्रजापत के कान में पहने हुए  सुलिया तोड़कर भाग गया था । पुलिस में इस संबंध में धर्मेंद्र पिता गोवर्धन बागड़ी निवासी अर्जला थाना खाचरोद को गिरफ्तार कर लिया है मुकेश पिता बद्रीलाल बागड़ी निवासी ग्राम अर्चना थाना खाचरोद फरार है । थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा में कर द्वारा अवैध मादक पदार्थ महाराष्ट्र की तरफ जाने के पूर्व निरीक्षक मुनेंद्र गौतम एवं स्टाफ के प्रयास से बरामद कर अरबी राजू राम उर्फ राजाराम उर्फ राजू पिता मांगीलाल विश्नोई निवासी सिगड़सर जिला जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया ।
इसके अलावा जावरा शहर थाना अंतर्गत सोलर प्लांट लगाने के नाम पर जनता से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों दीपक पिता ठाकुर दिन वर्मा निवासी छिंदवाड़ा हाल मुकाम ठाणे  (महाराष्ट्र) एवं चौलेश्वर पिता कमल रत्ने निवासी छिंदवाड़ा हाल मुकाम बेंगलुरु (कर्नाटक) को गिरफ्तार कर लिया है । इस मामले में फरियादी सुनील शर्मा एवं अन्य पीड़ितों ने दिनांक 23 फरवरी 2023 को जावरा शहर थाने पर रिपोर्ट की थी तब पुलिस ने धारा 420 भारतीय दंड विधान में पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की थी । पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के लिए 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है ।

Chania