Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता
मंदसौर/जावरा। दलौदा से एमडी की सप्लाय जावरा हो रही थी। इस मामले में रतलाम  की जावरा पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने  दलौदा के दंपती सहित पांच को पकड़ा है। पुलिस ने दो अलग अलग जगहों पर कार्रवाई की है। जिसमें जावरा पुलिस ने एमडी के अवैध कारोबार में मंदसौर की दंपती समेत राजस्थान के झालावाड़ व जावरा के कुल 9 आरोपियों को अलग-अलग गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 12 लाख 50 हजार रुपए की एमडी जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
बुधवार को एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने मीडिया के मामले का खुलासा किया। एसपी ने बताया जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थ को लेकर कार्रवाई की जा रही है। जावरा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर ईदगाह के सामने मुख्यमार्ग से आरोपी शिवा उर्फ शिवनारायण उम्र 33 साल पिता बसंतीलाल परिहार निवासी सोनी कॉलोनी (दलोदा-जिला मंदसौर) को उसकी पत्नी नीलू (30) पति शिवा परिहार, प्यारू उम्र 57 साल पिता नमीनूर मेव निवासी हम्मालपुरा (जावरा), आरिफ उम्र 23 साल पिता मोहम्मद रईस खान निवासी एवं फरीद उम्र 22 साल उर्फ गोलू पिता मोहम्मद साबीर खान दोनों निवासी अकब बिजली घर (जावरा) को गिरफ्तार किया।तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 6 लाख रुपए की 60 ग्राम एमडी जब्त की। इस दौरान जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मों थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेंद्रसिंह जादौन उपस्थित रहे।
नीलू दलौदा से जावरा ले जाती थी स्मैक

एसपी के अनुसार एमडी की तस्करी में गिरफ्तार आरोपी शिवा उर्फ शिवनारायण दलौदा जिला मंदसौर ने पूछताछ में बताया कि किसी को शक न हो इसके लिए वह पत्नी नीलू को तस्करी के दौरान साथ में रखता था। नीलू अपने कपड़ों में एमडी छिपाकर दलौदा से जावरा लाया करती थी। गिरफ्तार आरोपी अपने-अपने मोबाइल में कोडवर्ड भाभी लिखकर नीलू पति शिवा के नंबर सेव किए हुए थे। एमडी की डिमांड के लिए उसी नंबर पर जावरा के गिरफ्तार आरोपी मोबाइल लगाकर नशीला पदार्थ मंगाते थे। पकड़ाए आरोपी जावरा में दूसरों को एमडी बेचते थे। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड लेकर पुलिस मामले में अभी पूछताछ कर रही है।
65 ग्राम एमडी के साथ 4 गिरफ्तार

पुलिस ने दूसरी कार्रवाई में जावरा उपजेल के पीछे मुख्यमार्ग से आरोपी नितिन उम्र 25 साल पिता प्रदीपसिंह मीणा निवासी होलीथड़ा (डग थाना जिला झालावाड़), नदीम उम्र 35 साल पिता अब्दुल कादर निवासी नाना साहब का मोहल्ला, उमर उम्र 36 साल पिता पुत्तन खान शेख निवासी ऊंटखाना, शाकीर उर्फ मुर्गा उम्र 62 साल पिता हमजा बक्श निवासी नाना साहब का बाग सभी निवासी जावरा को गिरफ्तार किया।इन सभी के कब्जे से 65 ग्राम एमडी जब्त की। कीमत 6 लाख 50 हजार रुपए है। दोनों मामले में यह भी सामने आया है कि राजस्थान के प्रतापगढ़ के देवली से भी इन लोगों की लिंक एमडी खरीदने में सामने आ रही है। पुलिस सारे पहलुओं को जांच कर रही है।

Chania