Tuesday, April 30th, 2024 Login Here
कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म पिकअप की टक्कर से बाइक पर सवार महिला की मौत महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर व्यावसायिक परिसर में आगजनी हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं ने रोके गौवंश से भरे 47 ट्रक, 596 गौवंश बरामद, 100 से अधिक आरोपी पुलिस हिरासत में महिला , किसान, युवा, गरीब के लिए काम किया भाजपा की सरकार ने निजी चिकित्सक ने अस्पताल की सोनाग्राफी का जिम्मा लिया फिर भी सेंटर पर लग गया ताला सर्वे में गांधीसागर बांध सुरक्षित लेकिन खाली पड़ी भूमि पर हो गया अतिक्रमण आईपीएल में क्रिकेट की बॉल पर दांव लगाते तीन गिरफ्तार पांच साल बित गऐ अभी भी शिवना ब्रिज अधूरा, दो महिने में अभी भी पूरा होने के आसार नहीं! तेज हवाऐ चलने से तापमान में गिरावट, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी
मंदसौर में डॉ शशी गांधी और नीमच में डॉ अरविंद घनघोरिया की नियुक्ति
मंदसौर/नीमच निप्र।

मंदसौर और नीमच के मेडिकल कॉलेज को प्रारंभ करने की तैयारी हैं । कॉलेज के भवन का निर्माण तेजी से किया जा रहा है जो करीब-करीब पूर्णता की ओर है इसके साथ ही कॉलेज की मान्यता के लिए भी कार्रवाहीं हो चूकी है इसके साथ ही शासन ने मंदसौर और नीमच दोनो ही कॉलेजों में डीन की पदस्थापना भी कर दी है। मंदसौर में कॉलेज निर्माण के दौरान प्रभारी रहीं डॉ शशी गांधी को ही कॉलेज का डीन बनाया गया है, नीमच में डॉ अरविंद घनघोरिया की नियुक्ति की गई है।
बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज को अगले सत्र से शुरू करने की तैयारी है। जब तक मेडिकल कॉलेज का काम पूरा नहीं होता तब तक जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज से अटैच रहेगा। कॉलेज की मान्यता के लिए भी कार्रवाहीं हो चूकी है, इसके लिए टीम अवलोकन कर चूकी है। मेडिकल कॉलेज के लिए जो अहर्ताएं पूरी होना चाहिए उसकी रिपोर्ट बनाकर जबलपुर यूनिवर्सिटी को भेजी जा चूकी है अब दिल्ली से नेशनल मेडिकल कॉउंसिल की एक टीम मंदसौर में निरीक्षण के लिए आएगी। वहां से ओके रिपोर्ट मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज को मान्यता भी मिल जाएगी।
ईधर मंगलवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग ने भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज सहित राज्य के 18 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नए डीन की पोस्टिंग कर दी। डॉ. कविता एन. सिंह को भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज का डीन बनाया गया है। वे जल्द ही डीन पद का पदभार ग्रहण करेंगी। इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में डॉ. संजय दीक्षित को डीन बनाया गया है।

Chania