Wednesday, May 8th, 2024 Login Here
प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉकपोल कराया मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आरक्षक ने बिखेरा आवाज का जादू चंबल में डूबे दूसरे युवक का शव भी नदी से मिला कांग्रेस ने कीचड़ फैलाने का काम किया, मोदी ने कीचड़ में कमल खिलाया मप्र, राजस्थान और गुजरात पुलिस का वांटेड इनामी बदमाश प्रतापगढ़ पुलिस के हत्थे चढा मुफ्त ईलाज, अनाज के साथ ही किसानों को मोदी सरकार दे रहीं सम्मान निधी मजदूरों की ऊंगली पर अमिट स्याहीं का निशान नहीं दिखा तो फेक्ट्री होगी सील सीएम डॉ यादव का आज से दो दिवसीय मनासा, नीमच, मंदसौर, भानपुरा, शामगढ़ में दौरा शिफ्ट में सवार होकर आऐं लूटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही
हर दिन बड़े अस्पताल में मरीज हो रहे परेशान, मशीन होने के बाद भी रेडियोलॉजिस्ट की नहीं हों रहीं व्यवस्था
मंदसौर निप्र।

जुगाड़ से राहत की उम्मीद नाइंसाफी ही है। यहां बात कर रहे हैं जिला अस्पताल के सोनोग्राफी सेंटर का।  जुलाई 2022 में रेडियोलॉजिस्ट डॉ विकास शर्मा ने इस्तीफा दिया था। इसके बाद से गाड़ी पटरी पर नहीं आ पा रही है। प्रायवेट चिकित्सक ने कुछ दिनों पहले जिम्मेदारी वहन करने की बात कहकर चार्ज लिया। लेकिन यह व्यवस्था ज्यादा समय नहीं चली। एक बार फिर सोनोग्राफी रूम पर ताला लग गया। कुल मिलाकर जब तक शासन स्तर पर स्थायी समाधान नहीं हो पाता। लोगों की परेशानी कम नहीं होगी।
नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) में 95 फीसदी अंकों के साथ सर्टिफाइड मंदसौर जिला अस्पताल में चस्पा एक शर्मनाक सूचना एक बार फिर लग गई। बिल्डिंग के निचले हिस्से में स्थित सोनोग्राफी कक्ष पर डेढ़ साल से अधिक समय से जांच बंद है और नोटिस चस्पा है कि श्रेडियोलॉजिस्ट का पद रिक्त होने से जिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी की सुविधा स्थगित है। सुबह-शाम की ओपीडी में रोजाना 680 से 730 मरीज रोज आते हैं। डॉक्टर इसमें से 30 से 40 को प्रतिदिन सोनोग्राफी की सलाह देते हैं। इसके बाद गेट पर नोटिस देख इन मरीजों को मजबूरी में निजी सेंटरों पर 1200 से 1500 रुपए तक चुकाना पड़ते हैं। जुलाई 2022 से अब तक 2 सीएमएचओ अस्पताल से चले गए और अब तीसरे डॉ. जीएस चौहान पदस्थ हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। मामला संज्ञान में लाने के बाद भी प्रशासन व जनप्रतिनिधि भी उदासीन ही हैं।
प्रायवेट चिकित्सक ने ली जिम्मेदारी
मार्च में निजी चिकित्सक डॉर्षिता तलेरा ने सेवाए देना प्रारंभ की। दो घंटे निश्ुाल्क सेवाए देने की बात कहकर यहां सोनोग्राफी सेंटर का ताला लंबे समय बाद खुला। हालंाकि यह सेवाएं लंबे समय तक नहीं चल पाई। दस दिन पहले डॉ तलेरा को अन्य जगहों पर जॉब लग गई। जिसके बाद जिला अस्पताल ने धन्यवाद पत्र देकर उन्हें विदा कर दिया। अब अभी की स्थिति में एक बार फिर सोनोग्राफी सेंटर पर ताला लग गया।
कोई ठोस निर्णय नहीं हो पाया
1957 से संचालित व 500 बेड वाले वाले हमारे जिला अस्पताल में प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 2 बजे व शाम 5 से 6 बजे तक ओपीडी संचालित होती है। यहां मेडिसिन, आथों, नेत्र, दंत, टीकाकरण समेत सभी चौंबर के अलावा एक्स-रे, सोनोग्राफी की जांच संबंधी मामले भी आते हैं। इसमें से जुलाई 2022 से रेडियोलॉजिस्ट ना होने से सोनोग्राफी जांच बंद ही है। प्रशासन और रोगी कल्याण समिति मिलकर भी ठोस निर्णय नहीं निकाल सके। मंदसौर निवासी सुशील ने बताया कि परिवार में अलग-अलग बीमारी के चलते डेढ़ साल में 3 बार अस्पताल आना पड़ा। हर बार गेट पर नोटिस ही मिल, इलाज नहीं।

Chania