Friday, May 3rd, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
पुलिस की जांच में खुलासे के बाद बरामद हुआ डोडाचूरा, चार आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश
नीमच निप्र।

 नीमच जिले के भरभरडिया रोड पर वाहन दुर्घटना मे कुछ दिनों पहले एक आरक्षक की मौत हो गई थी। इसमें टक्कर मारने वाले लावारिस वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया। जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि वाहन में डोडाचूरा ले जाया जा रहा था। दुर्घटना के बाद  डोडाचूरा रास्ते में छिपा दिया गया। जिसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।  इस मामले में पुलिस ने जांच कर चार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो की तलाश है।
पुलिस ने बताया कि जवासा थाना नीमच सिटी पुलिस को सूचना मिली कि  29 फरवरी की सुबह करीबन 5 बजे आरक्षक राजाराम जाट स्कार्पियो वाहन नंबर एमपी 44 सीबी 0583 लेकर फायरिंग रेंज घसुंडी के लिये निकला था। े सुबह 8 बजे  राजाराम जो स्कार्पियो लेकर गया था वह क्षतिग्रस्त अवस्था में बालाजी नगर के पास भरभडिया रोड पर पड़ी मिली। पास मे ही एक स्वीफट डिजायर कार नंबर आरजे 39 सीए 5996 घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त मिली। जिसमें कोई सवार नहीं था। इधर राजाराम को सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। जांच पड़ताल में पता चला कि टक्कर मारने वाले वाहन में डोडाचूरा की तस्करी की जा रही थी। जिसका आरक्षक ने स्कॉर्पियों से पिछा किया। पुलिस ने जांच पड़ताल कर इस मामले में  श्रवण पिता सुरजाराम विश्नोई उम्र 41 साल निवासी ग्राम डोली कला थाना कल्याणपुर जिला बालोतरा (वाहन मालिक),  राजुराम पिता भंवराराम डारा विश्नोई उम्र 28 साल निवासी ग्राम डोली कला तहसील पचपरदा जिला बालोतरा (मुख्य आरोपी),  अशोक पिता भागीरथराम विश्नोई निवासी ग्राम डोली कला थाना कल्याणपुर जिला बालोतरा (आरोपियों को शरण देने में) रायसिंह पिता श्यामसिंह कछावा निवासी रायसिंहपुरा थाना नीमचसिटी जिला नीमच (मादक पदार्थ उपलब्ध कराने वाला)  को गिरफ्तार किया है।  इस मामले में शेखर उर्फ सुनील पिता बप्पराम विश्नोई निवासी निवासी ग्राम डोली कला थाना कल्याणपुर जिला बालोतरा (मुख्य आरोपी) और रामलाल पिता खगाराम गोदारा निवासी ग्राम डोली कला थाना कल्याणपुर जिला बालोतरा (सह आरोपी) की तलाश जारी है।
- जोधपुर से आए थे डोडाचूरा लेने

पुलिस ने बताया कि आरोपी शेखर व राजुराम दोनो आरोपी रामलाल गोदारा के कहने पर जोधपुर से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा लेने नीमच आये थे जिनको आरोपी श्रवणराम द्वारा स्विफ्ट डिजायर वाहन आरजे 39 सीए 5996 उपलब्ध कराया गया था।  28 फरवरी को आरोपी शेखर व राजुराम दोनो मादक पदार्थ लेने नीमच आये जिनकी मादक पदार्थ के संबंध में ग्राम रायसिंहपुरा निवासी रायसिंह कछावा से चर्चा हुई व दिनांक 29.02.24 को प्रातः लगभग 05 बजे रायसिंह द्वारा दोनो आरोपियों को 54 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा ग्राम भादवामाता के पास से उपलब्ध कराया। आरोपी शेखर व राजुराम दोनो मादक पदार्थ लेकर निकले कि लगभग 05रू30 बजे एक स्कार्पियो सफेद रंग की द्वारा पीछा किया गया आरोपियों द्वारा वाहन तेजगति से भगाया तथा महु नीमच हाईवे भरभडिय़ा फण्टे से आरोपियों द्वारा वाहन बाई ओर मोड़ा आगे आते घटनास्थल स्थित रपट के पास आरोपियों द्वारा पीछा कर रही स्कार्पियो को जानबुझकर ऐसा कट मारा जिससे कि स्कार्पियो अंसतुलित हो जाये जिससे स्कार्पियो वाहन अंसुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । दोनो ही आरोपियों ने स्विफ्ट डिजायर में रखे अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा को घटनास्थल से कुछ ही दुरी पर कच्चे रास्ते पर एक पुलिया के नीचे जहा आमजन को दिखाई न दे ऐसा छिपाकर रख दिया था तथा दोनो ही आरोपी फरार हो गये थे। पुलिस द्वारा घटना का खुलासा करते हुये आरोपियों द्वारा छुपाया गया 54 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया गया है। घटना में शामिल मुख्य आरोपी शेखर व राजुराम, अवैध मादक पदार्थ लेने के लिये भेजने वाले रामलाल गोदारा, वाहन उपलब्ध कराने वाले श्रवणराम, आरोपियों को शरण देने वाले अशोक विश्नोई एवं आरोपियों को मादक पदार्थ डोडाचुरा उपलब्ध कराने वाला रायसिंह कछावा इस प्रकार कुल 06 व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है तथा प्रकरण में धारा 304 भादवि के साथ 8/15,25,29,27-ए एनडीपीएस एक्ट एवं 212,120-बी,34 भादवि का ईजाफा किया गया है।

Chania