Monday, May 6th, 2024 Login Here
बड़े बालाजी मंदिर पर आयोजित विशाल भण्डारें में लगी भक्तों भीड़ ट्रैक्टर-ट्राली से सवा लाख का डोडाचूरा बरामद लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, थाने लाने से पहले ही एक गाड़ी से कूदकर भागा पिपलिया रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतीक्षालय में उदयपुर जाने के लिए रुके प्रतापगढ़ के आदिवासी मजदूरी युवक को कथित पुलिस वालों ने पीटा, महिलाओं को समृध्द बनाने का काम मोदी सरकार ने किया नगर की कानून व्यवस्था कायम नही तो वोट नही उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार
म्ंदिरों में महाआरती, भंडारा, बस स्टेण्ड पर आतिशबाजी और नगाडों के साथ हुआ भव्य आयोजन
मंदसौर निप्र।

शिव की नगरी में हनुमान जी का जन्मोत्सव असीम श्रद्धा समर्पण भक्तिभाव के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर में प्रातः काल की वेला में जन्म आरती में सैंकड़ों श्रद्धालु उमड़े। प्रसिद्ध कथाकार आचार्य रामानुजजी के सानिध्य और यज्ञाचार्य आचार्य डॉ.देवेंद्र शास्त्री भी की उपस्थिति में में यहां महाआरती सम्पन्न हुई। ढोल-ढमाकों के साथ भव्य आतिशबाजी के साथ महाआरती सम्पन्न हुई, श्रृद्धालुओं ने भगवान हनुमानजी के जन्मोत्सव की खुशियां अभिव्यक्त की साथ ही यहां मन्दिर  परिसर की यज्ञशाला में आयोजित पंच कुंडीय हनुमंत महायज्ञ की भी पूर्णाहुति हुई, और आम श्रद्धालु जनों ने भी पांच आहुतियां दी। इस यज्ञ में विद्वान आचार्यों  द्वारा मंत्रोचार किए गए, अनेक श्रद्धालुओं ने यज्ञशाला पहुंचकर यज्ञ में आहुतियां दी। सध्या काल में बस स्टेण्ड स्थित बड़े बालाजी पर भव्य आयोजन हुआ जिसमें भव्य आतिशबाजी और नगाडों के साथ भगवान बालाजी की भव्य आरती हुई।
उधर उधम सिंह चौराहा जिसे स्टेशन चौराहा कहा जाता है यहां हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में महा आरती के साथ ही विशाल भंडारा महाप्रसादी का भी आयोजन हुआ प्रतिवर्ष की यह परंपरा है कि हनुमान जन्मोत्सव पर यहां भंडारा भी होता है यहां महा आरती के दौरान सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे और जब भंडारा प्रसादी का शुभारंभ होने जा रहा था तब श्रद्धालु भक्तों ने यहां भक्ति नृत्य करते हुए अपने आनंद को अभिव्यक्त किया और भगवान हनुमान जी के प्रति अपनी संपूर्ण श्रद्धा भाव को भी प्रदर्शित किया। सैकड़ो श्रद्धालुओं  ने भंडारा प्रसादी का यहां लाभ लिया।
नेहरू बस स्टैंड स्टेज श्री बड़े बालाजी मंदिर में श्री हनुमान जन्मोत्सव के दिन मंदिर को बड़ी ही आकर्षक साथ सजा से सुसज्जित किया गया प्रात काल महा आरती में सैकड़ो श्रद्धालु सम्मिलित हुए दिन भर दर्शनों का क्रम चलता रहा सायं काल यहां महा आरती का बड़ा अद्भुत आयोजन संपन्न हुआ। यहां पर ढोल धमाके और आतिशबाजी की गई।
 हनुमान जन्मोत्सव के दिन मंदसौर नगर में एक अलग ही भक्ति मय वातावरण देखा गया। वैसे तो मंदसौर नगर का कोई मोहल्ला गली कॉलोनी ऐसी नहीं है जहां बालाजी और हनुमान जी के मंदिर ना हो अनेकों मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव के आयोजन हुए। इसी क्रम में पुराने रोडवेज परिसर में स्थापित मंशापूर्ण बालाजी मंदिर के परिसर में  भंडारा प्रसादी का आयोजन हुआ। यहां पहले महा आरती हुई और प्रतिवर्ष की परंपरा में भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया उल्लेखनीय है कि यहां पहले रोडवेज के कर्मचारी भंडारा  का आयोजन करते थे किंतु रोडवेज के बंद होने के बाद अब आम जनों ने यहां श्रद्धापूर्वक इस परंपरा को जारी रखा है।  कृषि पति बालाजी मंदिर जो की अफीम गोदाम रोड पर स्थित है यहां हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर भंडारा प्रसादी के पूर्व हवन हुआ भगवान बालाजी की महा आरती की गई और अनेकों श्रद्धालुओं ने हवन में आहुतियां देते हुए भगवान बालाजी के जन्मोत्सव के दिन अपनी श्रद्धा और प्रसन्नता को अभिव्यक्त किया सायंकाल यहां भंडारा प्रसादी का शुभारंभ किया गया जो रात तक चलता रहा।उधर बीएसएनल कॉलोनी के नजदीक वटेश्वर महादेव मंदिर में भी भगवान बालाजी का विग्रह है यहां विगत 10 वर्षों से जब हनुमान जन्मोत्सव पर भंडारा प्रसादी के आयोजन की परंपरा है इस वर्ष भी यह आयोजन हुआ। बीएसएनएल के अधिकारी कर्मचारी और इस क्षेत्र के जो आवासीय कॉलोनी के निवासी हैं उन्होंने भी श्रद्धापूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया। 12 क्वार्टर क्षेत्र में  हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।श्रद्धापूर्वक सुंदरकांड पाठ मंडल द्वारा यहां जब सुंदरकांड का पाठ किया गया तो अनेक श्रद्धालु यहां उपस्थित हुए और सभी ने श्रद्धा भक्ति के साथ सुंदरकाण्ड किया।

Chania