Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

नीमच-बड़ी सादडी नवीन रेल लाईन एवं नीमच-रतलाम दोहरीकरण का शिलान्यास किया
नीमच निप्र । मंदसौर संसदीय क्षेत्र में रेलवे द्वारा दी जा रही नीत नई सौगातों में आज एक ओर कड़ी जुड़ गई। जब केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत द्वारा 495 करोड़ की नीमच-बड़ी सादड़ी 48 किलोमीटर की नवीन रेलवे लाईन एवं 950 करोड़ की लागत से होने वाले नीमच-रतलाम दोहरीकरण का शिलान्यास किया। कल रात ही नीमच स्टेशन पर उदयपुर मैसूर एक्सप्रेस का स्टॉपेज स्वीकृत होने के बाद उसका स्वागत कर हरी झंडी दिखाई गई। तो आज नीमच जल्द ही जंक्शन के रूप में पहचाना जाने लगेगा।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहां कि केन्द्र की भाजपां सरकार ने जो विकास पांच वर्षो में किए है अब तक मंदसौर संसदीय क्षेत्र के इतिहास में नहीं हुए। उनहोने प्रधानमंत्री व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता की सारी मांगो को उन्होने मान कर क्षेत्र को बड़ी सौगात दी है। उन्होने कहा कि रेल्वे ट्रेक के दोहरीकरण होने से राजधानी, शताब्दी जैसे अनेकों ट्रेन यहां से गुजरेगी। जिससे लम्बी दुरी के यात्रियों को लाभ होगा। नीमच के जंक्शंन बनने पर नीमच वासियों को ऐतिहासिक सौगत मिलेगी। तथा आगे भी अनेकों विकास कार्य किए जा रहे है। नीमच के लिए एक्सचकेलेट, लीफट की आवश्यगकता को शीघ्र पूर्ण करायेगें। बिना किसी भेद-भाव के सर्वागीण विकास करना हमारा उददेश्य् है।
सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक रेलवे में इतने विकास नहीं हुए जितने मात्र केन्द्र की मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए। उन्होने कहा कि नीमच रतलाम विघुतीकरण का कार्य अंतिम चरण पर है और जल्द ही डबल ट्रेक का निर्माण होने से ना सिर्फ यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि औद्योगिक विकास भी तेजी से होगा। उन्होने कहा कि नीमच से बड़ीसादडी रेल मार्ग जो अब तक यहां के नागरिकों का सपना था प्रधानमंत्री मोदी और पियुष गोयल ने इसे साकार कर नीमच को जंःशन का दर्जा दिया। आने वाले कुछ ही समय में यह जंःशन बड़ा रूप लेगा। मैं रेल मंत्रालय के मंत्री और सभी अधिकारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होने इस क्षेत्र की जनता को रेलवे के क्षेत्र में ऐतिहासिक स्वीकृति देकर जो विकास की सौगाते दी है वे आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
इस अवसर पर चित्ताौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, भाजपा जिला अध्यक्ष हेमंत हरित, नीमच विधायक दिलीपसिंह  परिहार, जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, मनासा विधायक अनिरुध्द मारू, पूर्व विधायक कैलाश चावला,  जिला पंचायत अध्यक्ष अवंतिका जाट, मदनलाल राठौर, नीमच नपा अध्यक्ष राकेश जैन, रतलाम रेल मंडल प्रबंधक आर एन सुनकर, अपर कलेक्टर विनयकुमार धोका, एसडीएम क्षितिज शर्मा, अन्यय जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण, पत्रकारगण एंव मीडियाकर्मी, जीआरपी के कर्मी एवं बडी संख्यात में महिलाएं, नागरिकगण उपस्थित थे। रेल्वे के डीआरएम आर.एन.सोनकर ने अतिथियों का पुष्पचगुच्छग भेंटकर स्वानगत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाते हुए विस्तारर से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन सालिगराम ने किया। कार्यक्रम के अंत में डी.आर.एम. आर.एन.सोनकर ने आभार व्याक्तग किया।

Chania