Monday, May 6th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता

सोनू निगम, दलेर मेहंदी, शंकर महादेवन एवं रजत शर्मा सहित एक करोड़ से ज्यादा फैन्स बने, हजारों ने किया शेयर
मन्दसौर निप्र । मन्दसौर निवासी श्रीमती सुंगधदेवी गंधर्व वर्तमान में अपनी सुरीली आवाज की वजह से सोश्यल मीडिया पर धूम मचाये हुए हैं। उनकी आवाज के दिवाने ना सिर्फ आम आदमी बल्कि देश के ख्यात नाम गायक सोनू निगम, दलेर मेहंदी, शंकर महादेवन ने जहां सोश्यल मीडिया पर तारीफ की वहीं वरिष्ठ एवं राष्ट­ीय पत्रकार रजत शर्मा ने भी उनकी आवाज की प्रशंसा की।
सुगंधदेवी गंधर्व के पौत्र त्रिलोक व उमेश गंधर्व ने श्रीमती गंधर्व द्वारा गाया गया एक गीत फेसबुक पर दिनांक 5 अप्रैल 2019 को वायरल किया। करीब 60 वर्षीय सुगंधदेवी का गीत जैसे ही फेसबुक पर भेजा गया तो कुछ ही समय में उनके करोड़ों फैन्स बन गये तथा सभी ने उनकी मुक्त कंठ से तारीफ की। इसे लगभग 1 करोड़ से ज्यादा लोगों लाईक किया तथा हजारों लोगों ने उसे शेयर किया।
प्रसिध्द गायक सोनू निगम ने जब सुना तो उन्होनें अपने पी.ए. के माध्यम से उमेश गंधर्व को फोन लगाकर माता श्रीमती सुगंधदेवी से मिलने की इच्छा जाहिर की।  वहीं दिलेर मेहंदी ने भी कॉल करके 19 अप्रैल को मिलने के लिये बुलाया। साथ ही उन्होनें माताजी सुंगधदेवी के चरण स्पर्श करने की बात भी कही।
पत्रकार रजत शर्मा ने भी फोटो पर कमेंट कर कहा कि बिना स्टूडियों और बिना किसी इंस्ट­ूमेंट की सहायता से इस तरह की मधुर आवाज उन्होनें पहले कभी नहीं सुनी।  शंकर महादेवन ने भी इस विडियों को सुनकर अपनी फेसबुक पर अपनी वॉल पर शेयर किया और श्रीमती सुंगधदेवी गंधर्व के बारे में जानने की जिज्ञासा जाहिर की। गृहणी के रूप में अपना जीवन जी रही सुगंधदेवी के पति स्व. भगवतीलाल गंधर्व प्रसिध्द तबला वादक रहे। साथ ही गंधर्व परिवार भी शास्त्रीय संगीत से जुड़ा हुआ है तथा क्षेत्र में इसको लेकर प्रसिध्द भी है।  मंदसौर को सुगंधदेवी ने राष्ट­ीय स्तर पर अपनी गायकी की वजह से गौरवान्वित किया है। जिसके लिये मंदसौरवासियों में हर्ष की लहर है।  उक्त जानकारी नरेन्द्र गंधर्व (कालू) ने दी।


Chania