Friday, April 26th, 2024 Login Here
पिपलिया कृृषि मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी गुर्जर ने की किसानों व व्यापारियों से मुलाकात मोदी सरकार की योजनाओं से संसदीय क्षेत्र रोशन हो रहा लाखों खर्च करने के बाद भी जलकुंभी नहीं हटी, अब नपा कर्मचारियों पर जिम्मा! दो साल से कागजों में उलझे अमृत -2 पर आचार संहिता का साया, छह महिने और करना होंगा इंतजार मंदसौर में कार में सवारों से एक करोड़ नगदी और तीन किलो चांदी पकडाई श्रृद्धा, समर्पण और भक्ति भाव से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव भक्तों के दुःख दूर कर आरोग्य तीर्थ बन चुका है श्री हर्कियाखाल बालाजी का धाम मतदान से पहले कार्रवाहीं, 23 बदमाश तीन महिने के लिऐ जिलाबदर शिवना में नाइट्रोजन ज्यादा इसलिए फेल रही जल कुंभी.. बुनियादी संसाधनों का समग्र विकास भाजपा सरकार कर रही कार में बैठकर उतार रहे थे सट्टा, 9 सटोरिये गिरफ्तार, पांच करोड़ का हिसाब मिला मंदसौर की युवती के साथ रतलाम के कोचिंग संचालक ने किया दुष्कर्म मंदसौर नया रिकार्ड बनाऐ, डबल इंजन की सरकार करेंगी यहां विकास-सीएम डॉ यादव सीएम डॉ मोहन यादव ने मंदसौर में किया रोड शो, गांधी चौराहे पर जनसभा को भी संबोधित किया तैलीया तालाब पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट को सही माना एनजीटी ने

निवाड़ी जिले में स्थित ओरछा में रामराजा सरकार के मंदिर में सुबह से सन्नाटा है। निवाड़ी जिले में स्थित ओरछा में रामराजा सरकार के मंदिर में सुबह से सन्नाटा है।
रामराजा मंदिर में 5 अप्रैल तक भक्तों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। रामराजा मंदिर में 5 अप्रैल तक भक्तों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है।
भिंड में लॉकडाउन के दौरान घर में कोरोनावायरस से बचाव के लिए दुआ करते बच्चे। भिंड में लॉकडाउन के दौरान घर में कोरोनावायरस से बचाव के लिए दुआ करते बच्चे।
भोपाल में संत हिरदाराम की कुटिया के पट दूसरे दिन भी बंद रहे। भोपाल में संत हिरदाराम की कुटिया के पट दूसरे दिन भी बंद रहे।
    मध्य प्रदेश के भोपाल में एक और जबलपुर में 5 कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद हाइअलर्ट
    लॉकडाउन की सभी जिले में अलग-अलग समयावधि, सभी से सावधानी से बरते जाने की अपील की जा रही

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के 6 केस मिलने के बाद 42 जिलों को टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है। हालांकि जबलपुर और नरसिंहपुर में 3 दिन पहले से ही लॉक डाउन जारी है। जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन शुरू हुए लॉक डाउन से लोग हैरत में हैं। भोपाल समेत प्रदेश के अन्य जिलों में प्रशासन ने रविवार रात को ही मुनादी कराके लोगों को अलर्ट कर दिया था। मुनादी में ये भी कहा गया था कि घबराने जैसी कोई बात नहीं है। जरूरत के सभी सामान आसानी से उपलब्ध रहेंगे। कोरोनावायरस के 6 पॉजिटिव केस में एक भोपाल और 5 जबलपुर से हैं।
लॉकडाउन किए गए जिलों में अलग-अलग समयावधि रहेगी। इन जिलों में धारा 144 भी लागू की गई है। यहां इसका असर भी देखने को मिल रहा है। सोमवार सुबह से लोगों ने दूध और सब्जी खरीदी। जरूरत का सामान लेने के बाद अपने घरों में चले गए। प्रशासन ने लोगों से घर से काम करने के लिए कहा है।
मध्य प्रदेश के कार्यवाहक स्वास्थ्य मंत्री तरुण भनोट  ने बताया कि सभी 6 कोरोना पॉजिटिव की हालत स्थिर है। प्रदेश में अब तक 75 नमूने लिए जा चुके हैं। 48 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबलपुर से 5 कोरोनावायरस मरीज सामने आए। ये लोग 4 हजार से अधिक लोगों के संपर्क में आए। भोपाल कलेक्टर ने मीडिया से कोरोना पॉजिटिव की पहचान उजागर नहीं करने की अपील की है। 
 प्रदेश के इन जिलों में लॉकडाउन
शहर     कब तक लॉकडाउन
भोपाल, टीकमगढ़, निवाड़ी, डिंडोरी, रायसेन, राजगढ़, छतरपुर, दतिया, मुरैना, होशंगाबाद, उमरिया और अनूपपुर     31 मार्च
नरसिंहपुर     3 अप्रैल
सीहोर, शाजापुर, आगर मालवा, रीवा, शिवपुरी, कटनी, ग्वालियर और भिंड     24 मार्च
शहडोल, अलीराजपुर     23 मार्च

देवास, नीमच, सिंगरौली, गुना, रतलाम, मंडला, मंदसौर, बालाघाट, सिवनी, उज्जैन, श्योपुर, झाबुआ, विदिशा, दमोह, छतरपुर, इंदौर
    25 मार्च
जबलपुर, बैतूल और छिंदवाड़ा     26 मार्च

भोपाल में पुलिस ने सुबह से संभाला मोर्चा
भोपाल में रविवार को एक युवती को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद शहर को 31 मार्च तक टोटल लॉक डाउन किया गया। जरूरत का सामान और इमरजेंसी सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है। जिला प्रशासन ने रविवार रात को ही पूरे शहर में मुनादी करा दी थी। सोमवार सुबह से लोग घरों में कैद हो गए। पुराने शहर में लोगों ने जरूर घरों से निकलने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए वापस भेज दिया। पेट्रोल पंप, दवाओं की दुकान और मिल्क पॉर्लर खुले हैं। बाहरी छात्रों को खाने की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए होटलों को होम डिलिवरी की छूट दी गई है। भोपाल में उड़ानों तक को बंद कर दिया गया है। सरकारी कर्मचारियों को 31 मार्च तक घर पर रहकर ही काम करने को कहा गया है।

भिंड में अचानक बाजार में उमड़ी भीड़
भिंड में सोमवार और मंगलवार 2 दिन के लिए लॉक डाउन किया गया है। हालांकि यहां कोई संक्रमित मरीज सामने नहीं आया है। लेकिन ये कदम उत्तर प्रदेश की सीमा से नजदीक होने के चलते उठाया गया है। जिला प्रशासन ने रविवार रात को ही मुनादी करा दी थी। इसके बावजूद सोमवार सुबह लोग रोज की तरह बाजार में आ गए। पुलिस के आला अधिकारी बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को घर जाने की समझाइश दी। इसके बाद लोग घरों में चले गए।

सीहोर में पुलिस की गश्त, घरों में दुबके लोग
सीहोर की सीमा से लगे भोपाल में कोरोना वायरस का मरीज मिलने के बाद शहर हाई अलर्ट पर है। लॉकडाउन कर दिया गया है। सड़कों पर पुलिस गश्त कर रही है। सुबह लोग जरूरी सामान लेकर घरों में चले गए। बताया गया कि भोपाल में कोरोना पॉजिटिव मरीज से मिलने सीहोर के कुछ परिवार भी गए थे। प्रशासन ने सभी को होम आइसोलेट किया है।
 

रतलाम, मंदसौर, नीमच में लोग घरों में क्वारैंटाइन
नीमच कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे ने बताया कि जिले में जनता कर्फ्यू बढ़ा दिया है। 25 मार्च को रात 12 बजे तक टोटल लॉक डाउन घोषित कर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। वहीं, मंदसौर में जिले और आसपास के क्षेत्र में कोरोना संदिग्ध मिलने और विशेषज्ञों के अनुसार ट्रांसमिशन फेंस में पहुंचने की स्थिति में जिला प्रशासन ने अब 25 मार्च तक जिले को लॉकडाउन कर दिया है। लोगों की सुविधा के लिए दूध विक्रेता, हॉकर और अन्य जरूरी सामान वालों को सुबह 8 बजे तक की छूट दी गई है। शासकीय और अशासकीय कार्यालय 31 मार्च तक बंद करने को कहा गया है। जिले में बाहर से आए करीब 58 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

ओरछा समेत प्रदेश के सभी मंदिरों में दर्शन नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु

ओरछा में भगवान रामराजा सरकार का मंदिर बंद रहेगा। यहां 5 अप्रैल तक लाॅकडाउन है। छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी की यूपी से लगी सीमाओं को पहले ही सील कर दिया गया है। सरकारी कर्मचारी घर से ही काम कर रहे हैं।

सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट की अपील- इस बार दर्शन के लिए नहीं आएं
25 मार्च से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे हैं। सीहोर जिले के सलकनपुर में विजयासन माता मंदिर में लाखों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। यहां आने वाले लोगों से 31 मार्च तक घर पर ही पूजा करने की अपील की गई है। ट्रस्ट ने कहा है कि 31 मार्च के बाद मंदिर में भक्तों को प्रवेश दिया जाए या नहीं, ये परिस्थिति को देखने के बाद निर्णय लिया जाएगा।

इंदौर में बुधवार तक स्वघोषित लॉकडाउन, सभी बड़े बाजार बंद

इंदौर में लॉकडाउन को लेकर सोमवार को जिला प्रशासन की बैठक में फैसला हो सकता है। हालांकि जनता कर्फ्यू के बाद सोमवार से 25 मार्च तक इंदौर में स्वघोषित लॉकडाउन है। यहां सभी व्यापारिक संगठनों ने अपने बाजार बुधवार तक बंद करने की घोषणा कर दी है, साथ ही यह ऐलान भी कर दिया है कि इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो इसे बढ़ाकर 31 मार्च तक कर देंगे। बाजारों के साथ रेस्त्रां एसोसिएशन ने सभी रेस्त्रां, बार, पब और एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मप्र ने सभी उद्योगों (जरूरी उत्पादन वाले छोड़कर) को 31 मार्च तक बंद करने की घोषणा की है।

Chania