Saturday, May 4th, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
7 अपराधियों को तीन माह थाने हाजरी के निर्देश, एसपी की सिफारिश पर कलेक्टर ने कार्रवाई की
मंदसौर निप्र।

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान मतदान से पहले पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाहीं करते हुए जिला पुलिस के प्रतिवेदन पर कलेक्टर  दिलीप कुमार यादव ने जिले के 23 बदमाशों को 3 माह के लिए जिला बदर करने व 7 अपराधियों को तीन माह थाना हाजरी के आदेश दिए है। जिला बदर की अवधि के आरोपी जिले की राजस्व सिमा प्रवेश नहीं कर पाएंगे।
जानकारी के अनुसार, आगामी लोकसभा चुनाव शांति पूर्व रूप से सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से मंदसौर पुलिस ने आपरधिक छबि वाले बदमाशों को जिला बदर करने के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत्त किया था। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने प्रतिवेदन पर सुनवाई के बाद जिले के अलग अलग थानों के आपरधिक छवि वाले 23 आदतन अपराधियों को तीन माह के लिए जिला बदर आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही 7 आरोपियों तीन महा तक प्रतिदिन थाना हाजरी के आदेश जारी किया है।
जिला बदर की अवधि में आरोपी जिले की राजस्व सिमा में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। आदेश का उल्लंन कके जाने पर मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धाराओ के तहत अपराध कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
3 माह की अवधि के लिए इन्हें जिला बदर किया

1- इलियास पिता इकबाल कुरैशी उम्र 27 साल निवासी मर्दादिन मोहल्ला मन्दसौर 2- सादिक उर्फ सिद्दीक पिता कल्लन खॉ मेवाती उम्र 40 साल निवासी नयापुरा मन्दसौर 3 - अंसार उर्फ राजा पिता ताहिर सोडा उम्र 32 साल निवासी मुल्तानपुरा 4 - बाबु पिता मोहम्मद गुल्ला उम्र 32 साल मुल्तानपुरा 5 - आरिफ उर्फ हनीसिंह पिता सलीम गुटी उम्र 28 साल निवासी ग्राम मुल्तानपुरा 6 - नाहरु पिता मोहम्मद खां उम्र 39 साल निवासी इन्द्रा कालोनी मन्दसौर 7- तालिब पिता रशीद घोचा उम्र 28 साल मुल्तानपुरा 8 - पियुष पिता सुभाष गुर्जर उम्र 24 साल निवासी दुर्गा चौक पिपलियामण्डी 9 - मांगुसिंह पिता भगवानिंसह राजपूत उम्र 35 साल निवासी बरखेडा जयसिंह थाना पिपलियामण्डी 10 - रामप्रसाद पिता शंकरलाल महाजन पोरवाल उम्र 58 साल निवासी पिपलियामण्डी 11- प्रवेश उर्फ कान्हा पिता राधेश्याम पाटीदार उम्र 27 साल निवासी ग्राम सुपडा थाना पिपलियामण्डी 12 - छगनलाल पिता रमेशचन्द्र गायरी उम्र 35साल निवासी जलोदिया थाना पिपलियामण्डी 13 - डुंगर सिंह पिता विजय उर्फ वदेसिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी थडोद पिपलियामण्डी 14 - राजु उर्फ बिन्नु उर्फ राजा पिता नंदलाल बावरी उम्र 30 साल निवासी हरमाला नारायणगढ 15 - रमेश पिता वर्दीचन्द्र बागरी उम्र 42 साल निवासी डोरवाडा नारायणगढ 16 - भंवरलाल पिता दरियाब बाछडा उम्र 27 साल निवासी बानीखेडी दलोदा 17- अजय पिता प्रभुलाल बाछडा उम्र 25 साल निवासी निरधारी थाना नाहरगढ 18 - नितेश पिता जगदीश बाछडा उम्र 34 साल निवासी निरधारी थाना नाहरगढ 19 - राजाबाबु पिता सुलेमान मंसूरी उम्र 48 साल तितरोद थाना सीतामऊ 20 - ओमसिंह पिता विजयसिंह सौधिया राजपूत उम्र 29 साल निवासी सालरिया थाना सीतामउ 21- राहुल पिता बाबुलाल नाई उम्र 24 साल निवासी लदुना 22 - श्यामलाल पिता बालाराम खाती उम्र 34 साल निवासी खाती मोहल्ला गरोठ 23 - रामदेव पिता बापूलाल मीणा उम्र 40 साल निवासी गांधीसागर शामिल है।
Chania