Saturday, May 4th, 2024 Login Here
कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता मंदसौर संसदीय क्षेत्र में साकार हुआ विकास का नारा, योजनाओं का मिला लाभ धनीये के बोरो के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा डोडाचुरा जप्त मन्दसौर जिले के 5 समेत इंदौर में 8 मुस्लिमों ने अपनाया हिन्दू धर्म
शादी का झांसा देकर दिया घटना को अंजाम, वीडियों भी बनाया, रतलाम की युवती से भी नौकरी के नाम पर ऐठे पैसे
मंदसौर/रतलाम निप्र।

 रतलाम के 80 फीट रोड स्थित द विजन इंग्लिश कोचिंग के संचालक संजय पोरवाल के खिलाफ लगातार शिकायते आने लगी है। संजय पोरवाल के खिलाफ 24 घंटे में माणकचौक पुलिस थाना में दो एफआईआर हो चुकी है। पहली एफआईआर मंदसौर की युवती की शिकायत पर दुष्कर्म की तो दूसरी रतलाम की एक महिला को रेलवे में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 5 लाख 50 हजार रुपए ऐंठने की। है। पुलिस ने कोचिंग संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी पहले से जेल में बंद है।
बात मंदसौर की करें तो मंदसौर की युवती ने भी संजय पोरवाल के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर, वीडियो बनाकर धमकाने और रुपए लेने की शिकायत की। माणकचौक पुलिस ने जांच के बाद 18 अप्रैल को संजय पोरवाल के खिलाफ धारा 376(2)(हृ), 376 (2)(स्न), 328, 420, 406, 506 भादवि में केस दर्ज किया है। आरोपी 80 फीट के पूर्व रतलाम के नागरवास में द विजन इंगलिश कोचिंग क्लासेस के नाम से कोचिंग सेंटर चलाता था। उसी जगह घटना को अंजाम दिया।जांच में सामने आया कि युवती मंदसौर से रतलाम अंग्रेजी सिखने के साथ नोकरी की तलाश में रतलाम आई थी। युवती को नोकरी व शादी का प्रलोभन देकर पार्टनरशिप में कोचिंग सेंटर चलाने के लिए राजी किया। युवती के परिवार में भी आना-जाना शुरू किया। युवती से शादी की बात कही। फिर पार्टनर शिप में 11 लाख रुपए का लोन लेकर 80 फीट पर कोचिंग सेंटर डाला। धीरे-धीरे किस्ते चुका नहीं पाया तो फिर युवती से रुपए की डिमांड करता रहा। इस बीच वह युवती को अपने झांसे में लेकर दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता रहा। युवती व उसके परिवार को अपनी ज्वेलरी तक बेचना पड़ी। यहां तक घर बेचने की नौबत तक आई। ज्वेलरी व नगदी समेत युवती व परिवार से आरोपी अब तक करीब 22 लाख रुपए ऐंठ चुका है।
मोबाइल में मिले थे 500 से अधिक वीडियो
आरोपी संजय अंग्रेजी सीखने आने वाली महिलाओं व युवतियों को शादी का झांसा देकर स्पाई कैमरे से उनका वीडियो बना लेता था। फिर रुपए की मांग कर इन्हें ब्लैकमेल करता था। पुलिस को इसके मोबाइल से 500 से अधिक वीडियो क्लिप मिली थी। एसपी राहुलकुमार लोढ़ा ने भी पीड़ितों को आगे आकर शिकायत करने की अपील की थी।एसपी ने बताया कि आरोपी संजय के खिलाफ युवती की शिकायत पर केस दर्ज किया है। युवती से करीब 20 से 22 लाख रुपए आरोपी ले चुका है। लगातार शिकायतें सामने आ रही है।
Chania