Saturday, May 4th, 2024 Login Here
उधारी के रुपए के बदले मांगी बाइक, नही दी तो मारी गोली मोदी सरकार की नीतियों से हर वर्ग शक्तिशाली बना नप के कर्मचारी हड़ताल पर, दोनो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर ने मल्हारगढ विधानसभा में किया जनसंपर्क 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी दी प्रधानमंत्री मोदी ने डॉक्टर का अपहरण, 20 लाख फिरौती मांगी, सीबीएन जवान सहित तीन आरोपी गिरफ्तार गांधीसागर का आशियाना भाने लगा गिद्दों को, बड़ी संख्या आईपीएल क्रिकेट सट्टे में फरार आरोपी पायलट गिरफ्तार पिकअप में तरबूज के नीचे 11 बैग में भरकर रखा 159 किलो डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार भाजपा की मोदी सरकार में सडकों के आधुनिकरण ने गांवो की तस्वीर बदल दी 500 वर्षो के संघर्ष के बाद भगवान राम को विराजित किया मोदी सरकार नें लोकतंत्र का आकाशदीप से जगमगाया मंदसौर शहर कार से 120 किलो डोडाचूरा जप्त, आरोपी गिरफ्तार कार से डेढ किलों अफीम के साथ पंजाबी गिरफ्तार गोली चलने के 24 घंटे बाद भी नहीं लगा हमलावरों का पता
हनुमान जन्मोत्सव पर महाआरती, भंडारा में उमड़ा जनसैलाब, उप मुख्यमंत्री श्री देवडा, सांसद, विधायकगणों समेत हजारों भक्त हुए सम्मिलित
 मंदसौर ।
श्री हर्कियाखाल बालाजी धाम पर भगवान श्री हनुमानजी का जन्मोत्सव पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। 15 दिनों तक चले चैत्र नवरात्रि उत्सव और हनुमान जयंति महोत्सव के तहत मंगलवार को हनुमान जयंती पर हवन पूजन एवं पूर्णाहुति के साथ महाआरती एवं विशाल भंडारा भगवान बालाजी के परम भक्त श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा गुरुजी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।  यज्ञ की पूर्णाहुति विद्वान आचार्य पंडित दशरथ भाई जी के आचार्यत्व में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता ,नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, जावद विधायक ओमप्रकाश सखलेचा, सुवासरा विधायक हरदीपसिंह डंग, पूर्व विधायक यशपालसिंह सिसोदिया , मंदसौर भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, उद्योगपति आरआरबी  विशाल  गोयल, वैश्य महासम्मेलन के संभागीय अध्यक्ष संतोष चोपड़ा, श्रीमति जमना कोमल बाफना सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधिगण, भाजपा, कांग्रेस के नेतागण और भक्तजनों ने महाआरती में सम्मिलित होकर भगवान बालाजी के दरबार में दर्शन पूजा, अर्चना कर गुरुजी श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर  अतिथियों ने कहा कि श्री हर्कियाखाल बालाजी की महिमा अपरंपार है भगवान के दरबार में सभी की मनोकामना पूर्ण होती है। वैसे भी बालाजी का नाम ही अपने आप में संपूर्ण है संकट मोचन जिसके नाम के आगे लगता हो तो फिर  ऐसे भगवान के दरबार में आने से भक्तों के सारे कष्ट तो दूर होते ही हैं और उनकी मनोभावना भी पूर्ण होती है। हर्कियाखाल बालाजी धाम केे भक्त देश, प्रदेश ही नहीं बल्कि विदेशों तक भी  है।  दूर-दूर से श्रद्धालु, भक्तगण अपने दुख और मनोकामना लेकर यहां आते हैं और जब वे बालाजी के धाम में मत्था टेक कर यहां से जाते हैं तो सारे दुख उनके दूर हो जाते हैं और उनकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है। जिससे हर्कियाखाल  बालाजी धाम एक आरोग्य तीर्थ स्थल बन चुका है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए मंदिर समिति के भक्त नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि प्रति मंगलवार को भगवान बालाजी के धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, भक्तगण दूर -दूर से आते हैं, एक रात पहले से ही यहां आ जाते है इसलिए यहां पर एक धर्मशाला का निमार्ण भी करवाया जा रहा है।
आरंभ में मंदिर समिति द्वारा पूज्य गुरुदेव की मातुश्री, गुरुदेव श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा, उनकी धर्मपत्नी और पुत्र देवीलाल शर्मा , समस्त अतिथिगण तथा सेवाभावी मोतीलाल पाटीदार  का शाल ओढ़ाकर ,साफा बांधकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। हवन पूजन में मुख्य यजमान के रूप में संजय गर्ग अंकित, राजकुमार नागर, राजेश अग्रवाल, निरंजनदेव पाटीदार, नितेश संघवी सहित अन्य भक्तगण बैठे थे।
 सम्मान समिति के अध्यक्ष गोपाल धामनोतिया, विनय  पितलिया, मनीष पाटीदार, अमित गर्ग ,मुकेश गर्ग ,संदीप गर्ग ,राहुल गुप्ता, भूपेंद्र सोनी, लोकेंद्र जैन ,मनीष जैन, कीर्तिश जैन, पप्पू भाई, अभिषेक गोयल, बद्रीलाल धाकड़, राजू सोनी ,मुरलीधर मामा ,विक्रम धनगर ,अरुण राठौर ,अनिल शर्मा ,महेश डालवानी ,भगवानदास होतवानी ,योगेंद्र नाथ भीलवाड़ा सहित  बड़ी संख्या में उपस्थित अन्य सदस्यों ने किया। कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र अग्रवाल ने किया तथा आभार गोपाल धामनोतिया ने माना।
Chania